कांकेर: विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाने के लिए प्रेरक विधायक बंगला पहुंचे थे. लेकिन विधायक शिशुपाल शोरी की बात सुनकर प्रेरक नाराज हो गए और वहीं धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने विधायक पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि प्रेरकों की मांग घोषणा पत्र में नहीं है. जिससे प्रेरकों में गुस्सा है.
रोजगार की मांग लेकर प्रेरक संघ 20 मार्च को विधायक बंगला पहुंचकर 16 घंटे तक धरना देने की तैयार कर रहे थे. लेकिन योजना को स्थगित कर विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री से चर्चा करने का फैसला हु. वे विधायक बंगला पहुंचे और अपनी मांग रखी. लेकिन विधायक ने कहा कि प्रेरकों की मांग घोषणा पत्र में नहीं है. इस पर सभी प्रेरक नाराज हो गए. उन्होंने विधायक के बंगले के सामने ही नारेबाजी शुरू कर दी.
प्रेरक संघ सरकार के खिलाफ कर रहे धरना प्रदर्शन
वादाखिलाफी का आरोप
प्रेरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी ने कहा कि विधायक शिशुपाल शोरी से यह उम्मीद नहीं थी. क्योंकि घोषणा पत्र पर क्या लिखा गया है ? टीएस सिंहदेव ने क्या वादा किया है ? सभी को पता है. विधायक को घोषणा पत्र में उल्लेखित बातें याद नहीं है तो बाकी से क्या उम्मीद करें.