कांकेर: कोंडागांव और कांकेर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त अबतक नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस का दावा है कि मारा गया नक्सली मिलिट्री कंपनी-1 का सदस्य हो सकता है. जानकारी के मुताबिक मृत नक्सली की टोपी में सिंगल स्टार बना हुआ है, जो नक्सली मिलिट्री कंपनी के सदस्य इस्तेमाल करते हैं. कांकेर एसपी एमआर अहिरे और कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृत नक्सली बीजापुर या सुकमा जिले का रहने वाला हो सकता है, जो कि इस इलाके में नक्सली कमांडर के रूप में कार्य कर रहा था.
कांकेर पुलिस को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर लगी थी, जिसके बाद कोंडागांव पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन के लिए सात अलग-अलग रास्तों से DRG, STF और BSF के जवान नक्सलियों की घेराबंदी करने निकले थे. इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक नक्सली ढेर हो गया. मृत नक्सली के पास से थ्री नाट थ्री रायफल मिली है. वहीं उसकी टोपी पर एक स्टार बना हुआ है, जिससे उसके मिलिट्री कंपनी नम्बर-1 के सदस्य होने का दावा किया जा रहा है. मृत नक्सली की शिनाख्त के लिए पुलिस की टीम लगातार जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे और कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जिस तरह से कैम्प से सामान बरामद हुए हैं, वहीं से मृत नक्सली के मिलिट्री कंपनी के सदस्य होने की बात सामने आ रही है. इस वजह से कैम्प में बड़े कैडर के नक्सलियों के मौजूद होने की भी सम्भवना है. पुलिस ने दावा किया कि फायरिंग में और भी नक्सलियों को गोली लगी है, जिन्हें उनके साथी अपने साथ लेकर भाग निकले हैं. कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कुछ और नक्सली मारे गए हैं, जिन्हें लेकर जल्द ही खुलासा हो सकता है.
अभी भी जंगल मे मौजूद कांकेर DRG की टीम
कांकेर DRG की तीन टीम अभी भी इलाके के जंगलों में मौजूद है. डीआरजी की टीम नक्सलियों की तलाश में पिछले दो दिनों से जंगल की खाक छान रही है. एसपी एमआर अहिरे ने बताया कि DRG की तीन टीम अभी भी वापस नहीं लौटी है. टीम के वापस लौटने के बाद और भी जानकारी बाहर आ सकती है.
पढ़ें- नक्सली का शव लेकर कांकेर पहुंची पुलिस, कल हुई मुठभेड़ में हुआ था ढेर
नक्सली कैम्प से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने थ्री नाट थ्री रायफल, 315 बोर की बंदूक, 18 जिंदा कारतूस, 9 पिट्ठू बैग, 3 सोलर प्लेट, 2 रेडियो, 8 पोच, 1 बैटरी चार्जर, 1 बंडल बिजली वायर, 3 प्रेशर कुकर, थ्री नाट थ्री का खाली कारतूस, एके-47 का खाली कारतूस 9 नग, 2 इंसास रायफल का कारतूस सहित कई दैनिक उपयोग की चीजें भी बरामद की गई है. इसके साथ ही नक्सल वर्दी भी बरामद की गई है.