ETV Bharat / state

कांकेर: भव्य राम मंदिर बनाने की तैयारी शुरू, लक्ष्मण झूला बनेगा, दूध नदी की होगी आरती - ram temple kanker

गढ़िया पहाड़ के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच राम मंदिर के निर्माण के लिए जगह का चयन किया गया. ऐसी मान्यता है कि भगवान राम वनवास के दौरान इसी मार्ग से गुजरे थे. इस जगह को राम वन गमन पथ में शामिल कर लिया गया है, अब इस मार्ग पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होने से शहर के लोग खुश हैं.

Locals worshiping the land
भूमि पूजन करते स्थानीय लोग
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 8:39 PM IST

कांकेर: राम वन गमन पथ के तहत भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए राजापारा में गढ़िया पहाड़ के पास भूमिपूजन किया गया. शहर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य राम मंदिर बनाने का काम एक हफ्ते के अंदर शुरू किया जाएगा. कहते हैं कि भगवान राम इसी रास्ते से गुजरे थे इसलिए इसी मार्ग पर मंंदिर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए शहर में रहने वाले लोगों और जनप्रतिनिधियों ने पहली बैठक में ही 10 लाख रुपये का चंदा इकट्ठा कर लिया था. मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन किया गया है.

राम मंदिर बनाने की तैयारी शुरू

पढ़ें-SPECIAL: रायगढ़ में भगवान राम की निशानी रामझरना बदहाल, कायाकल्प की उठी मांग

गढ़िया पहाड़ के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच राम मंदिर के निर्माण के लिए जगह का चयन किया गया था. सोमवार की शाम मंदिर के लिए भूमिपूजन किया गया. ऐसी मान्यता है कि भगवान राम वनवास के दौरान इसी मार्ग से गुजरे थे. इस जगह को राम वन गमन पथ में शामिल कर लिया गया है, अब इस मार्ग पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होने से शहर के लोग खुश हैं.

Locals worshiping the land
भूमि पूजन करते स्थानीय
नदी तट पर बनेगा शिव मंदिर और लक्ष्मण झूला

दूध नदी के तट पर शिव मंदिर का निर्माण किया जाएगा. यहां से राम मंदिर तक लक्ष्मण झूला भी बनेगा. वहीं नदी के तट पर कुंड निर्माण कर गंगा आरती की तर्ज पर शहर की जीवनदायनी कही जाने वाली दूध नदी की आरती की जाएगी.

स्थानीय लोगों में खुशी
स्थानीय लोगों में खुशी
पर्यटन स्थल बनेगा कांकेर

सीएम के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने कहा कि भव्य राम मंदिर अयोध्या मॉडल पर बनाया जाएगा. इसके साथ ही गढ़िया पहाड़ जाने के लिए पुराने रास्ते को खोला जाएगा और इस पूरे स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए ट्रस्ट का गठन किया गया है.

होंगे भगवान राम के दर्शन !

सीएम के संसदीय सलाहकर राजेश तिवारी ने कहा कि हर कोई अयोध्या जाकर दर्शन नहीं कर पाता है. ऐसे में यहां राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जो लोग अयोध्या नहीं जा सकेंगे वे यहां भगवान राम के दर्शन करेंगे.

कांकेर: राम वन गमन पथ के तहत भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए राजापारा में गढ़िया पहाड़ के पास भूमिपूजन किया गया. शहर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य राम मंदिर बनाने का काम एक हफ्ते के अंदर शुरू किया जाएगा. कहते हैं कि भगवान राम इसी रास्ते से गुजरे थे इसलिए इसी मार्ग पर मंंदिर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए शहर में रहने वाले लोगों और जनप्रतिनिधियों ने पहली बैठक में ही 10 लाख रुपये का चंदा इकट्ठा कर लिया था. मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन किया गया है.

राम मंदिर बनाने की तैयारी शुरू

पढ़ें-SPECIAL: रायगढ़ में भगवान राम की निशानी रामझरना बदहाल, कायाकल्प की उठी मांग

गढ़िया पहाड़ के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच राम मंदिर के निर्माण के लिए जगह का चयन किया गया था. सोमवार की शाम मंदिर के लिए भूमिपूजन किया गया. ऐसी मान्यता है कि भगवान राम वनवास के दौरान इसी मार्ग से गुजरे थे. इस जगह को राम वन गमन पथ में शामिल कर लिया गया है, अब इस मार्ग पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होने से शहर के लोग खुश हैं.

Locals worshiping the land
भूमि पूजन करते स्थानीय
नदी तट पर बनेगा शिव मंदिर और लक्ष्मण झूला

दूध नदी के तट पर शिव मंदिर का निर्माण किया जाएगा. यहां से राम मंदिर तक लक्ष्मण झूला भी बनेगा. वहीं नदी के तट पर कुंड निर्माण कर गंगा आरती की तर्ज पर शहर की जीवनदायनी कही जाने वाली दूध नदी की आरती की जाएगी.

स्थानीय लोगों में खुशी
स्थानीय लोगों में खुशी
पर्यटन स्थल बनेगा कांकेर

सीएम के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने कहा कि भव्य राम मंदिर अयोध्या मॉडल पर बनाया जाएगा. इसके साथ ही गढ़िया पहाड़ जाने के लिए पुराने रास्ते को खोला जाएगा और इस पूरे स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए ट्रस्ट का गठन किया गया है.

होंगे भगवान राम के दर्शन !

सीएम के संसदीय सलाहकर राजेश तिवारी ने कहा कि हर कोई अयोध्या जाकर दर्शन नहीं कर पाता है. ऐसे में यहां राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जो लोग अयोध्या नहीं जा सकेंगे वे यहां भगवान राम के दर्शन करेंगे.

Last Updated : Jul 14, 2020, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.