नया भवन होने के बावजूद भी आंगनबाड़ी का भवन संचालित करने योग्य नही हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भानुप्रतापपुर मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पेवारी के आश्रित ग्राम किनारी में आंगनबाड़ी का भवन नवनिर्मित है, लेकिन आंगनबाड़ी के नौनिहाल किराए के मकान में प्रारंभिक शिक्षा पाने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि नया भवन आंगनबाड़ी संचालित करने योग्य नहीं है प्रारंभ से ही भवन जर्जर स्तिथि में होने के कारण आंगनबाड़ी संचालिका, सहायिका और बच्चों को कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है.
आंगनबाड़ी की संचालिका ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी देने के बावजूद भी इस ओर कोई काम नहीं किया जा रहा है. आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य स्वयं ग्राम पंचायत एजेंसी के अंदर होने के बावजूद भी इस ओर कार्य नहीं कराया जा रहा है. नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन उद्घाटन की प्रतीक्षा में आंसू बहा रहा है ऐसा प्रतीत होता है.