कांकेर: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में लगातार लोगों के घरों से बाहर निकलने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पुलिस भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. कांकेर पुलिस ने अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है, वहीं कई लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से नियंत्रण और बचाव के लिए सावधानी बरतते हुए विदेश से या दूसरे राज्यों से आए लोगों को होम आइसोलोशन में रहने के निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन इस बीच कुछ लापरवाह लोगों ने लॉकडाउन और होम आइसोलोशन का उल्लंघन किया है. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए धारा 188 के तहत अब तक 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई
जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें होम आइसोलेशन के निर्देश के बाद भी बाहर घूमने वाले, लॉकडाउन के बीच सुरक्षा में तैनात जवानों से दुर्व्यवहार करने वाले और बेवजह घूमने वाले लोग शामिल हैं. इसके साथ ही यातायात पुलिस भी बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है.
एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है, लेकिन हालात अभी पूरी तरह काबू में नहीं हैं. ऐसे में लोगों को नियमों का पालन करना होगा. बेवजह घरों से निकलने से बचें, नहीं तो पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.