कांकेर: एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि जिला पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी गस्त पर निकली थी. उसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले. 4 से 5 नक्सलियों की घायल होने की खबर है. सुबह 7.30 बजे और उसके बाद 10 बजे दो बार पुलिस जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.अतिरिक्त बल भी भेजा गया है."
सर्चिंग में मिला नक्सल सामान: सर्चिंग के बाद जवानों की टीम लौट आई है. मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामान मिला है. सोलर प्लेट, प्रेशर कुकर और दवाइयां भी बरामद की गई है. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना भी आ रही है. अभी अतिरिक्त टीम और सर्चिंग के लिए रवाना की गई है.
7 फरवरी को दो नक्सली हुए थे गिरफ्तार: जिले के आमाबेड़ा थाना अंतर्गत दर्रो खल्लारी और तमोरा के जंगल से दो नक्सलियों को कांकेर पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने धर दबोचा था. इनके पास से वॉकी टॉकी, कैश, कुल्हाड़ी व अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद किया गया था. बीएसएफ और डीआरजी पुलिस की संयुक्त सर्चिंग अभियान के दौरान जवानो को यह सफलता हाथ लगी थी.
कांकेर जिले में नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया पस्त: कांकेर में लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद नक्सली बैकफुट पर हैं. अगर नक्सल ऑपरेशन से जुड़े आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2021 में 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 2 हथियार बरामद किए गए हैं. वहीं 27 बम बरामद कर निष्क्रिय किए गए हैं. साल 2022 की बात करें तो सुरक्षाबलों ने यहां मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया है. वही 3 नक्सली गिरफ्तार किए गए. 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 2 हथियार बरामद किया गया है. 9 बम बरामद कर निष्क्रिय किया गया.
Tarrem Encounter पुलिस ने कहा आदिवासी को नक्सलियों की गोली लगी, गांववालों ने मुठभेड़ को बताया फर्जी
इससे पहले 8 फरवरी, 2023 को सुबह लगभग 04.00 से 5:00 बजे के बीच थाना तर्रेम अंतर्गत गुण्डम छुटवाई के जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ पर सवाल खड़े हुए थे. मुठभेड़ के दौरान एक ग्रामीण की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस का दावा है कि नक्सल एंबुश में फंसने से आदिवासी को गोली लगी थी जबकि गांव वालों ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए जवानों पर ग्रामीण को गोली मारने का आरोप लगाया था.