कांकेर: कोरोना संकट के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लोगों को घरों से निकलने की मनाही है, लेकिन इस बीच जरूरी कामों से बाहर निकलने के लिए तय समय की इजाजत दी गई है. वहीं आवश्यक कार्यों को लेकर जिले से बाहर जाने के लिए अब पुलिस विभाग ई-पास के जरिए अनुमति दे रहा है. इस ई-पास को पुलिस विभाग ही बना रहा है.
छतीसगढ़ सरकार ने 'CG COVID-19 ई-पास' के नाम से एक मोबाइल एप तैयार किया है. इसके जरिए मेडिकल इमरजेंसी, आवश्यक सेवा वाले व्यापारियों को सामान लेकर दूसरे जिलों में जाने की अनुमति दी जा रही है. लॉकडाउन में सभी जिलों की सीमाएं भी सील हैं. ऐसे में आवश्यक कार्यों से भी बाहर जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. प्रदेश सरकार के बनाए गए इस मोबाइल एप से आवश्यक कार्यों से बाहर जाने के लिए आवेदन दिया जा सकता है. इसका प्रभार सभी जिलों के एएसपी को सौंपा गया है.
आधार कार्ड और काम की देनी होगी जानकारी
इस एप में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड डिटेल के साथ जिस कार्य के लिए जिले से बाहर जाना है, उसकी जानकारी भी देनी होगी. मेडिकल इमरजेंसी के लिए डॉक्टर की पर्ची की फोटो भी संलग्न करनी होगी, जिसके आधार पर ही जिले से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी.
तय अवधि के लिए दी जा रही अनुमति
एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि जिले से बाहर आवश्यक कार्य से जाने के लिए तय अवधि तक की ही अनुमति दी जा रही है. एक वाहन में दो से अधिक लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही आवेदन में दर्शाए गए काम अगर बहुत जरूरी होंगे, तभी अनुमति दी जाएगी.