ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी सड़क पर और उनके परिवार घर में रह कर लड़ रहे हैं कोरोना से जंग - पुलिस परिवार का कोरोना के खिलाफ जंग

कांकेर में पुलिस परिवार कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को हराने के लिए नि:शुल्क मास्क बना रहे हैं.

police-family-women-are-making-masks-for-poor-in-kanker
पुलिस परिवार कोरोना के खिलाफ छेड़ा जंग
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 11:59 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 11:31 AM IST

कांकेर: कोरोना संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया मुश्किल दौर से गुजर रही है. ऐसे में एक ओर जहां अस्पतालों में डॉक्टर्स कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर पुलिस के जवान लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक करने में लगे हैं. इसके साथ ही वे बेसहारा लोगों को सहारा के साथ ही कोरोना के संदिग्धों पर निगरानी भी रख रहे हैं. इस संकट की घड़ी में पुलिस के परिवार वाले भी कोरोना के खिलाफ जंग में उनका भरपूर सहयोग दे रहे हैं.

पुलिस परिवार कोरोना के खिलाफ छेड़ा जंग

कोरोना का संक्रमण समाज में जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे मार्केट में मास्क की कमी भी बढ़ती गई, हालात ऐसे हो गए कि लोगों को बाजार में भी मास्क मिलना बंद हो गए, जिससे लोगों को समस्याएं होने लगी. अगर कहीं मिल भी रहा था, तो गरीब तबके के लोग उसे खरीद नहीं पा रहे थे, जिसे देखते हुए पुलिस जवानों के परिजनों ने कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ दिया. पुलिस परिवार की महिलाएं बेसहारों और गरीबों के लिए नि:शुल्क मास्क बना रही हैं, जिससे कोरोना के खिलाफ जो युद्ध चल रहा है, उस युध्द को जीता जा सके.

police-family-women-are-making-masks-for-poor-in-kanker
पुलिस परिवार कोरोना के खिलाफ छेड़ा जंग

नक्सल प्रभावित इलाकों में भी पहुंचा मास्क

रक्षित केंद्र प्रभारी मोहसीन खान ने बताया कि पुलिस परिवार की महिलाएं अपने घरेलू कार्य से समय निकालकर रोजाना मास्क तैयार करने में जुटी हुई हैं. ये महिलाएं अभी तक 1 हजार मास्क तैयार कर चुकी हैं, जिसमें से 800 मास्क बांटे भी जा चुके हैं. साथ ही जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों के कैंप में तैनात जवानों को भी मास्क उपलब्ध करवाया गया है. इसके अलावा गरीब और बेसहारों को भी मास्क पहुंचाए जा रहे हैं.

police-family-women-are-making-masks-for-poor-in-kanker
पुलिस परिवार कोरोना के खिलाफ छेड़ा जंग

हर कोई लड़ रहा कोरोना से जंग

इस संकट की घड़ी में हर कोई जंग लड़ रहा है. छोटे से लेकर बड़े तक अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं, चाहे वो पुलिस कर्मी हों या डॉक्टर, सब कोरोना के खिलाफ युध्द लड़ रहे हैं, जिससे एक दिन हर इंसान कोरोना से जंग जीतकर खुली हवा में सांस ले सकें.

कांकेर: कोरोना संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया मुश्किल दौर से गुजर रही है. ऐसे में एक ओर जहां अस्पतालों में डॉक्टर्स कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर पुलिस के जवान लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक करने में लगे हैं. इसके साथ ही वे बेसहारा लोगों को सहारा के साथ ही कोरोना के संदिग्धों पर निगरानी भी रख रहे हैं. इस संकट की घड़ी में पुलिस के परिवार वाले भी कोरोना के खिलाफ जंग में उनका भरपूर सहयोग दे रहे हैं.

पुलिस परिवार कोरोना के खिलाफ छेड़ा जंग

कोरोना का संक्रमण समाज में जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे मार्केट में मास्क की कमी भी बढ़ती गई, हालात ऐसे हो गए कि लोगों को बाजार में भी मास्क मिलना बंद हो गए, जिससे लोगों को समस्याएं होने लगी. अगर कहीं मिल भी रहा था, तो गरीब तबके के लोग उसे खरीद नहीं पा रहे थे, जिसे देखते हुए पुलिस जवानों के परिजनों ने कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ दिया. पुलिस परिवार की महिलाएं बेसहारों और गरीबों के लिए नि:शुल्क मास्क बना रही हैं, जिससे कोरोना के खिलाफ जो युद्ध चल रहा है, उस युध्द को जीता जा सके.

police-family-women-are-making-masks-for-poor-in-kanker
पुलिस परिवार कोरोना के खिलाफ छेड़ा जंग

नक्सल प्रभावित इलाकों में भी पहुंचा मास्क

रक्षित केंद्र प्रभारी मोहसीन खान ने बताया कि पुलिस परिवार की महिलाएं अपने घरेलू कार्य से समय निकालकर रोजाना मास्क तैयार करने में जुटी हुई हैं. ये महिलाएं अभी तक 1 हजार मास्क तैयार कर चुकी हैं, जिसमें से 800 मास्क बांटे भी जा चुके हैं. साथ ही जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों के कैंप में तैनात जवानों को भी मास्क उपलब्ध करवाया गया है. इसके अलावा गरीब और बेसहारों को भी मास्क पहुंचाए जा रहे हैं.

police-family-women-are-making-masks-for-poor-in-kanker
पुलिस परिवार कोरोना के खिलाफ छेड़ा जंग

हर कोई लड़ रहा कोरोना से जंग

इस संकट की घड़ी में हर कोई जंग लड़ रहा है. छोटे से लेकर बड़े तक अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं, चाहे वो पुलिस कर्मी हों या डॉक्टर, सब कोरोना के खिलाफ युध्द लड़ रहे हैं, जिससे एक दिन हर इंसान कोरोना से जंग जीतकर खुली हवा में सांस ले सकें.

Last Updated : Apr 4, 2020, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.