कांकेर: कोरोना वायरस के संक्रमण ने लगभग पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिा है. ऐसे मुश्किल समय में अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सफाईकर्मी और पत्रकार दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे हैं. मुश्किल वक्त में लोगों की सेवा करने वाले ऐसे लोगों को कांकेर जिले में सम्मानित किया गया.
जिले के अंतागढ़ पत्रकार संघ के पत्रकारों ने ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहले फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया उसके बाद मिठाई खिलाकर उनका मुंह भी मीठा किया.
पत्रकार संघ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों को फल भी बांटे. कार्यक्रम में अंतागढ़ के SDM, SDOP, थाना प्रभारी मौजूद रहे.