ETV Bharat / state

PM Modi In Chhattisgarh बच्ची की बनाई तस्वीर के मुरीद हुए पीएम मोदी, मंच से कहा नाम पता लिखकर दे दो तस्वीर,लिखूंगा चिट्ठी

PM Modi In Chhattisgarh कांकेर में पीएम मोदी की सभा में एक दस साल की बच्ची भी पहुंची.इस बच्ची ने अपने हाथों से पीएम मोदी की तस्वीर बनाई थी.जिसे देखने के बाद पीएम मोदी ने बच्ची पर प्यार लुटाया.PM Modi showered love on girl

PM Modi In Chhattisgarh
बच्ची की बनाई तस्वीर के मुरीद हुए पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 7:00 PM IST

छत्तीसगढ़ की बिटिया को पीएम मोदी ने किया दुलार

कांकेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकेर के गोविंदपुर ग्राउंड में विजय संकल्प महारैली में हिस्सा लिया.इस दौरान पीएम मोदी ने 7 विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी की सभा के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला.जहां एक 10 साल की बच्ची पीएम मोदी की तस्वीर हाथों में लिए कुर्सी पर खड़ी नजर आई.

PM Modi In Chhattisgarh
बच्ची की बनाई तस्वीर के मुरीद हुए पीएम मोदी

3 घंटे में बनाई पीएम मोदी की तस्वीर : इस तस्वीर को बच्ची ने पीएम मोदी के आने की सूचना मिलने पर तीन घंटे के अंदर बनाया.इस दौरान जब पीएम मोदी की नजर इस बच्ची और उसकी बनाई पेंटिंग पर पड़ी तो उनसे रहा नहीं गया. पीएम मोदी ने मंच से ही बच्ची को बैठने को कहा.इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बच्ची अपना नाम और पता उस तस्वीर में लिख दे ताकि वो उसे बाद में चिट्ठी लिख सके.


"बेटी मैंने तुम्हारी यह तस्वीर देखी है. इतना बढ़िया काम करके लाई हो. मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं. लेकिन बेटी तुम थक जाओगी. कब से खड़ी हो. पुलिस के जवानों से मैं कहता हूं तस्वीर बेटी देना चाहती है तो ले लीजिए और मुझे जरूर पहुंचाइये थैंक यू बेटा, थैंक यू.. बहुत बढ़िया काम किया है तुमने और तुम्हारा पता उसमें लिख देना मैं जरूर तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा"- नरेंद्र मोदी, पीएम

मोदी के आने की खबर सुनते ही तस्वीर बनाने में जुटी : दस साल की बच्ची ने बताया कि उसने बुधवार रात को ये पेंटिंग बनाई है. मोदी जी ने नाम पुकारा बहुत अच्छा लगा.

''ये पेंटिंग बनाने के लिए मुझे 3 घंटे लगे. मुझे बहुत अच्छा लगा मोदी जी ने मुझे देखा और मुझे लग भी रहा था कि वहां मुझे देख रहे हैं. मुझे पता चला कि मोदी जी आ रहे हैं तब मैं उनकी तस्वीर बनाना शुरू की.मैं चाहती थी कि मैं उनकी तस्वीर बनाऊं. मुझे नरेंद्र मोदी बहुत पसंद हैं.''

CM Bhupesh Baghel Targets Brijmohan Agarwal: सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा बृजमोहन अग्रवाल के यहां चलना चाहिए सबसे पहले बुलडोजर !
मानपुर पहुंचे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, कहा- छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं रोजगार चाहिए


दरअसल कांकेर नगर के सुभाष वार्ड में रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची ने नरेंद्र मोदी की पेंटिग बना कर सभा स्थल में पहुंची थी. मंच से जब पीएम मोदी कांकेर की जनता को संबोधित कर रहे थे.उसी दौरान बच्ची हाथों में पीएम मोदी की तस्वीर लिए उनके सामने ही खड़ी हो गई. जिसे देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्ची को पेंटिग देने और बैठ जाने के लिए कहा. यही नही मोदी ने बच्ची को आशीर्वाद देते हुए चिट्टी लिखने की भी बात कही.

छत्तीसगढ़ की बिटिया को पीएम मोदी ने किया दुलार

कांकेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकेर के गोविंदपुर ग्राउंड में विजय संकल्प महारैली में हिस्सा लिया.इस दौरान पीएम मोदी ने 7 विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी की सभा के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला.जहां एक 10 साल की बच्ची पीएम मोदी की तस्वीर हाथों में लिए कुर्सी पर खड़ी नजर आई.

PM Modi In Chhattisgarh
बच्ची की बनाई तस्वीर के मुरीद हुए पीएम मोदी

3 घंटे में बनाई पीएम मोदी की तस्वीर : इस तस्वीर को बच्ची ने पीएम मोदी के आने की सूचना मिलने पर तीन घंटे के अंदर बनाया.इस दौरान जब पीएम मोदी की नजर इस बच्ची और उसकी बनाई पेंटिंग पर पड़ी तो उनसे रहा नहीं गया. पीएम मोदी ने मंच से ही बच्ची को बैठने को कहा.इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बच्ची अपना नाम और पता उस तस्वीर में लिख दे ताकि वो उसे बाद में चिट्ठी लिख सके.


"बेटी मैंने तुम्हारी यह तस्वीर देखी है. इतना बढ़िया काम करके लाई हो. मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं. लेकिन बेटी तुम थक जाओगी. कब से खड़ी हो. पुलिस के जवानों से मैं कहता हूं तस्वीर बेटी देना चाहती है तो ले लीजिए और मुझे जरूर पहुंचाइये थैंक यू बेटा, थैंक यू.. बहुत बढ़िया काम किया है तुमने और तुम्हारा पता उसमें लिख देना मैं जरूर तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा"- नरेंद्र मोदी, पीएम

मोदी के आने की खबर सुनते ही तस्वीर बनाने में जुटी : दस साल की बच्ची ने बताया कि उसने बुधवार रात को ये पेंटिंग बनाई है. मोदी जी ने नाम पुकारा बहुत अच्छा लगा.

''ये पेंटिंग बनाने के लिए मुझे 3 घंटे लगे. मुझे बहुत अच्छा लगा मोदी जी ने मुझे देखा और मुझे लग भी रहा था कि वहां मुझे देख रहे हैं. मुझे पता चला कि मोदी जी आ रहे हैं तब मैं उनकी तस्वीर बनाना शुरू की.मैं चाहती थी कि मैं उनकी तस्वीर बनाऊं. मुझे नरेंद्र मोदी बहुत पसंद हैं.''

CM Bhupesh Baghel Targets Brijmohan Agarwal: सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा बृजमोहन अग्रवाल के यहां चलना चाहिए सबसे पहले बुलडोजर !
मानपुर पहुंचे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, कहा- छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं रोजगार चाहिए


दरअसल कांकेर नगर के सुभाष वार्ड में रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची ने नरेंद्र मोदी की पेंटिग बना कर सभा स्थल में पहुंची थी. मंच से जब पीएम मोदी कांकेर की जनता को संबोधित कर रहे थे.उसी दौरान बच्ची हाथों में पीएम मोदी की तस्वीर लिए उनके सामने ही खड़ी हो गई. जिसे देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्ची को पेंटिग देने और बैठ जाने के लिए कहा. यही नही मोदी ने बच्ची को आशीर्वाद देते हुए चिट्टी लिखने की भी बात कही.

Last Updated : Nov 3, 2023, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.