ETV Bharat / state

कांकेर में निकली 'ATM की शवयात्रा', लगे अमर रहे के नारे - कांकेर

कांकेर के पंखाजूर में पिछले 6 महीने से SBI का ATM आउट ऑफ सर्विस है. लगातार शिकायत के बाद भी SBI प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. प्रबंधन का कार्यप्रणाली का विरोध में ATM की शवयात्रा निकाली गई.

लगे ATM अमर रहें के नारे
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:51 PM IST

कांकेर: शव यात्राएं तो कई देखी होंगी आपने. पुतला दहन, विरोध प्रदर्शन, धरना जैसी खबरें भी सुनी और देखी होंगी. नेताओं के नाम का जनाजा निकलते भी देखा होगा और राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी सुने होंगे, लेकिन शहर में अनोखी शवयात्रा निकली. युवा कांग्रेस ने ATM की शवयात्रा निकाली और SBI पर क्षेत्र के ग्राहकों की उपेक्षा का आरोप लगाया है.

कांकेर में निकली 'ATM की शवयात्रा', लगे अमर रहे के नारे

दरअसल मामला कांकेर के पखांजूर का है, जहां SBI का एक मात्र ATM पिछले 2 महीने से बंद है. इस लेकर लेकर कई बार लोगों ने SBI प्रबंधन से व्यवस्था सुधारने की मांग की, लेकिन अब तक बैंक ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को रकम निकालने के लिए बैंक में लंबी लाइन लगानी पड़ रही है.

पढ़ें : 'जिसकी सरकार रहती है, वही चुनाव जीतता है'

'SBI बरत रहीं लापरवाही'

युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजदीप हालदार ने कहा कि 'SBI लगातार लापरवाही बरत रहा है. एक ATM 6 महीने से खराब है, तो दूसरा दो महीने बंद पड़ा है. कई शिकायतों के बाद भी व्यवस्था मे सुधार नहीं हुआ जिसके चलते विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है'. अब देखना यह है कि SBI प्रबंधन कब एटीएम में सुधार कराएगा और कब लोगों की ये दिक्कत दूर होगी.

कांकेर: शव यात्राएं तो कई देखी होंगी आपने. पुतला दहन, विरोध प्रदर्शन, धरना जैसी खबरें भी सुनी और देखी होंगी. नेताओं के नाम का जनाजा निकलते भी देखा होगा और राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी सुने होंगे, लेकिन शहर में अनोखी शवयात्रा निकली. युवा कांग्रेस ने ATM की शवयात्रा निकाली और SBI पर क्षेत्र के ग्राहकों की उपेक्षा का आरोप लगाया है.

कांकेर में निकली 'ATM की शवयात्रा', लगे अमर रहे के नारे

दरअसल मामला कांकेर के पखांजूर का है, जहां SBI का एक मात्र ATM पिछले 2 महीने से बंद है. इस लेकर लेकर कई बार लोगों ने SBI प्रबंधन से व्यवस्था सुधारने की मांग की, लेकिन अब तक बैंक ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को रकम निकालने के लिए बैंक में लंबी लाइन लगानी पड़ रही है.

पढ़ें : 'जिसकी सरकार रहती है, वही चुनाव जीतता है'

'SBI बरत रहीं लापरवाही'

युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजदीप हालदार ने कहा कि 'SBI लगातार लापरवाही बरत रहा है. एक ATM 6 महीने से खराब है, तो दूसरा दो महीने बंद पड़ा है. कई शिकायतों के बाद भी व्यवस्था मे सुधार नहीं हुआ जिसके चलते विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है'. अब देखना यह है कि SBI प्रबंधन कब एटीएम में सुधार कराएगा और कब लोगों की ये दिक्कत दूर होगी.

Intro:कांकेर - राजनीति में विरोधियों के द्वारा एक दूसरे का पुतला दहन , शव यात्रा जैसी बातें अक्सर सुनने को मिलती है, लेकिन जिले के पखांजुर में युवा कांग्रेस ने एसबीआई एटीएम की शव यात्रा निकाल एसबीआई पर क्षेत्र के ग्राहकों की उपेक्षा का आरोप लगाया है । Body:पखांजुर में एसबीआई का एक मात्र एटीएम पिछले 2 माह से बंद पड़ा है , जिसको लेकर कई बार लोगो ने एसबीआई से व्यवस्था सुधारने की मांग की थी लेकिन अब तक एसबीआई ने अब तक इस ओर ध्यान नही दिया , जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लोगो को पैसे के लिए बैंक में लंबी लाइन लगानी पड़ रही है Conclusion:युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजदीप हालदार ने कहा कि एसबीआई के द्वारा लगातार लापरवाही बरती ज रही है , एक एटीएम 6 माह से खराब है तो दूसरा भी दो माह से बंद पड़ा है । एसबीआई के द्वारा कई शिकायतों के बाद भी व्यवस्था मे सुधार नही किया जा रहा है जिसके चलते आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।

बाइट - राजदीप हालदार उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस
Last Updated : Sep 28, 2019, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.