कांकेर: कोरोना संक्रमण की दहशत के बीच बर्ड फ्लू की दस्तक से लोग फिर सहम उठे हैं. जिले में अब तक एक भी बर्ड फ्लू का केस सामने नहीं आया है. हालांकि भानुप्रतापपुर ब्लॉक में शनिवार को एक कोयल की मौत की खबर मिली है. पशु चिकित्सा अधिकारी एलपी सिंह ने बताया कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. नेचुरल मौत भी हो सकती है.
पढ़ें: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में बाहर से मंगाई जा रही है मुर्गियां
एलपी सिंह ने बताया बर्ड फ्लू के कारण मौत अभी कन्फर्म नहीं कहा जा सकता. रायपुर में स्थित डीआई लैब सैम्पल भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद फाइनल माना जाएगा. अधिकारी ने बताया कि स्टाफ के माध्यम से कोयल की मौत की सूचना मिली है.
पढ़ें: बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अलर्ट पर सूरजपुर
दो कौवे की मौत की हो रही चर्चा
पशु चिकित्सा अधिकरी ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर पशु चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. विभाग ने लोगों से जानवरों और पक्षियों की मौत होने की खबर तत्काल देने अपील की है. पड़ोसी जिला बालोद में भी दो कौवे की मौत हो गई थी. बर्ड फ्लू को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
एक कोयल की मौत पर भेजा सैंपल
अधिकारी ने बताया कि जिले में कहीं भी बर्ड फ्लू की शिकायत नहीं है. एक कोयल की मौत पर सैंपल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल विभाग ने अलर्ट जारी कर टीम को सक्रिय कर दिया है. कहीं से भी पक्षियों की मौत होने पर तत्काल जांच कर सैंपल लेने कहा है.
बिना जांच के कट रहा बाजार में चिकन
जिले में प्रतिदिन दूसरे राज्यो महाराष्ट्र विभिन्न शहरों से बड़ी संख्या में चिकन और मटन शहर पहुंच रहा है. पशु चिकित्सा विभाग इनकी जांच-पड़ताल नहीं कर रहा है. बर्ड फ्लू के अलर्ट के बावजूद विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. चिकन विक्रेताओं ने बताया कि उन्हें विभाग ने किसी प्रकार का गाइडलाइन नहीं दिया है.