कांकेर: लोकतंत्र के लिए अच्छी तस्वीरें सामने आ रही है. बड़ी संख्या में लोग अपने घरों के बाहर निकल कर वोट कर रहे हैं. परिस्थितियों को पार कर लोग वोट डाल रहे हैं. कांकेर के बुदेली के मतदान केंद्र में एक दूल्हा, दुल्हन के साथ मतदान करने पहुंचा.
दूल्हा-दुल्हन ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए कहा कि राष्ट्रहित के लिए सबको वोट करना चाहिए. उन्होंने संदेश दिया कि किसी भी परिस्थिति में हो सबसे पहले मतदान करें.
कांकेर लोकसभा में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल मतदान केंद्र - 2022 कुल मतदान दल - 2022 एवं 10 प्रतिशत रिजर्व मतदान दल कुल मतदाता - 15 लाख 50 हजार 585 पुरुष- 7 लाख 65 हजार 236 महिला- 7 लाख 85 हजार 315 थर्ड जेंडर - 34 अति संवेदनशील मतदान केंद्र - 22 संवेदनशील मतदान केंद्र- अंतागढ विधानसभा के सभी मतदान केंद्र 207 अति संवेदनशील के दायरे में उन मतदान केंद्रों को रखा गया है, जिसमें 2013 विधानसभा और 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली घटनाएं घटी थीं.