ETV Bharat / state

पखांजूर: धान खरीदी को लेकर नक्सलियों ने फेंके पर्चे - पखांजूर में नक्सली ने फेंके पर्चे

कापसी क्षेत्र में नक्सलियों की ओर से पर्चे फेंके जाने का मामला सामने आया है. जिसमें उन्होंने धान खरीदी को लेकर बातें लिखी हैं.

Naxalites threw leaflets
कापसी क्षेत्र में फेंके पर्चे
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 4:21 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 5:05 PM IST

कांकेर: पखांजूर के कापसी क्षेत्र में धान खरीदी को लेकर नक्सलियों ने भारी मात्रा में पर्चें फेंके हैं. इस पर्चे में नक्सलियों ने व्यापारियों और शासन से 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी की धमकी दी है. नक्सलियों ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर जन अदालत लगाई जाएगी.

धान खरीदी को लेकर नक्सलियों ने फेंके पर्चे

पढ़ें- चपरासी के भरोसे उपस्वास्थ्य केंद्र, इलाज कराने भटक रहे मरीज

बता दें अभी बाजारों में किसानों से 1200 से 1300 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी की जा रही है.

कांकेर: पखांजूर के कापसी क्षेत्र में धान खरीदी को लेकर नक्सलियों ने भारी मात्रा में पर्चें फेंके हैं. इस पर्चे में नक्सलियों ने व्यापारियों और शासन से 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी की धमकी दी है. नक्सलियों ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर जन अदालत लगाई जाएगी.

धान खरीदी को लेकर नक्सलियों ने फेंके पर्चे

पढ़ें- चपरासी के भरोसे उपस्वास्थ्य केंद्र, इलाज कराने भटक रहे मरीज

बता दें अभी बाजारों में किसानों से 1200 से 1300 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी की जा रही है.

Intro:पखांजूर ब्रेकिंग - नक्सलियों ने भारी मात्रा में फेंके पर्चा,धान खरीदी को लेकर फेंके पर्चा,शासन तथा व्यापारी किसान से 2500 रुपये में धान खरीदे,व्यापारी अगर 2500 में नही खरीदे तो जनअदालत लगाने का किया जिक्र,पखांजूर थाना के कापसी क्षेत्र में फेंके पर्चा।

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661Body:पखांजूर ब्रेकिंग - नक्सलियों ने भारी मात्रा में फेंके पर्चा,धान खरीदी को लेकर फेंके पर्चा,शासन तथा व्यापारी किसान से 2500 रुपये में धान खरीदे,व्यापारी अगर 2500 में नही खरीदे तो जनअदालत लगाने का किया जिक्र,पखांजूर थाना के कापसी क्षेत्र में फेंके पर्चा।

बतादे की बाजारों में किसानों से 12/1300 की दर से खरीदी किया जाता हैं किसानों से धान।

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661Conclusion:

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661
Last Updated : Nov 26, 2019, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.