ETV Bharat / state

नक्सलियों ने पर्चा फेंक कर ली आदिवासी नेता रमेश गावड़े की हत्या की जिम्मेदारी - आरकेबी डिवीजन कमेटी

कांकेर के हाहालद्दी में तीन दिन पहले हुए आदिवासी नेता रमेश गावड़े की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है. साथ ही पर्चा फेंक कर खदान में एजेंट का काम करने वाले सभी को मौत की सजा देने की बात कही है.

Naxali threw pomplet in Kanker
नक्सलियों ने फेंका पर्चा
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 2:46 PM IST

कांकेर: जिले के ग्राम हाहालद्दी में तीन दिन पहले आदिवासी नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में नक्सलियों ने अपना बयान जारी किया है. नक्सलियों ने दुर्गकोंदल के पास पर्चा फेंक कर आदिवासी नेता रमेश गावड़े की हत्या की जिम्मेदारी ली है. यह पर्चा नक्सलियों के आरकेबी डिवीजन कमेटी ने जारी किया है.

Naxali threw pamplet in Kanker
नक्सलियों ने फेंका पर्चा

बता दें कि रमेश गावड़े की तीन दिन पहले उनके घर के सामने दो अज्ञात युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसपर पुलिस आपसी रंजिश और नक्सल वारदात दोनों ही मामले को जोड़कर जांच कर रही थी. आज नक्सलियों ने दुर्गकोंदल बाजार के पास पर्चा फेंक कर रमेश गावड़े को खदान और पूंजीपतियों का एजेंट बताते हुए उसे सजा देने की बात कही है.

नक्सलियों ने खदान में एजेंट का काम करने वालों को मौत की सजा देने की बात कही है, जिससे इलाके में दहशत है. वहीं पर्चे में साफ तौर पर बीजेपी नेताओं को भी सजा देने की बात कही गई है.

कांकेर: जिले के ग्राम हाहालद्दी में तीन दिन पहले आदिवासी नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में नक्सलियों ने अपना बयान जारी किया है. नक्सलियों ने दुर्गकोंदल के पास पर्चा फेंक कर आदिवासी नेता रमेश गावड़े की हत्या की जिम्मेदारी ली है. यह पर्चा नक्सलियों के आरकेबी डिवीजन कमेटी ने जारी किया है.

Naxali threw pamplet in Kanker
नक्सलियों ने फेंका पर्चा

बता दें कि रमेश गावड़े की तीन दिन पहले उनके घर के सामने दो अज्ञात युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसपर पुलिस आपसी रंजिश और नक्सल वारदात दोनों ही मामले को जोड़कर जांच कर रही थी. आज नक्सलियों ने दुर्गकोंदल बाजार के पास पर्चा फेंक कर रमेश गावड़े को खदान और पूंजीपतियों का एजेंट बताते हुए उसे सजा देने की बात कही है.

नक्सलियों ने खदान में एजेंट का काम करने वालों को मौत की सजा देने की बात कही है, जिससे इलाके में दहशत है. वहीं पर्चे में साफ तौर पर बीजेपी नेताओं को भी सजा देने की बात कही गई है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.