कांकेर : काफी दिनों बाद एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा के सुलगी के बीच पर्चें फेंके हैं. नक्सलियों ने सुलगी के बीच बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगाकर पीएलजीए की 20 वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया है. नक्सली हर साल 2 से 8 दिसम्बर के बीच पीएलजीए सप्ताह मानते हैं.
पीएलजीए सप्ताह में नक्सली वारदातों को अंजाम देते हैं और पीएलजीए सप्ताह के दौरान अपने संगठन को मजबूत करते हैं. नक्सलियों ने बैनर पोस्टरों में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को गुलाम बताया है और नए कैम्पों का विरोध किया है. पीएलजीए सप्ताह के दौरान माओवादी ग्रामीण इलाके में बैठक करते हैं और पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को श्रद्धांजलि देतें हैं.
पढ़ें : कोरोना काल में सड़क यातायात महंगी: वाहनों का किराया बढ़ने से लोगों पर पड़ी महंगाई की मार
पुलिस के ऑपरेशन में लगातार मारे जा रहे हैं नक्सली
हाल ही में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था. मौके से कई हथियार भी बरामद हुए थे. बस्तर क्षेत्र में लगातार सुरक्षाबलों और पुलिस का नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. इसके कारण नक्सली अभी शांत हैं. पुलिस का नक्सलियों पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. जिसे लाल आतंक खौफजदा है.