ETV Bharat / state

नक्सलियों ने पखांजूर में लगाए बैनर, पुलिस ने किया जब्त - Naxalites banners in Pakhanjur

नक्सलियों ने पखांजूर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर बैनर लगाकर जनता के नाम संदेश दिया है. नक्सलियों ने पिछले 24 घंटे में अलग-अलग मुददे पर तीन जगह बैनर टांगा है.

Naxalites put banners in Pakhanjur
नक्सलियों का संदेश
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 12:31 PM IST

पखांजूर : नक्सलियों ने पखांजूर से कापसी मुख्य मार्ग पर बैनर लगाए हैं. पखांजूर थाना से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम बल्लभनगर पी.व्ही. 56 में बैनर टांगा गया है. नक्सलियों ने बैनर में लिखा कि पार्टी पीएलजी और संयुक्त मोर्चा को मजबूत कर जनता को नया क्षेत्र में विस्तार करें.

नक्सलियों ने अपने बैनर में ये भी लिखा कि, 'ब्राह्मणीय हिंदुत्व के फासीवाद के खिलाफ जारी आंदोलन का विस्तार करने की अपील की है. नक्सलियों ने सामंतवाद, साम्राज्यवाद को जहरीली संस्कृति बताते हुए बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को भर्ती कर पी.एल.जी. को मजबूत करने को भी कहा है.

पढ़ें : सरगुजा में हाथियों का उत्पात, पहले रौंदी फसल फिर तोड़ दिए मकान

तीन जगह टांगे गए बैनर

बता दें कि नक्सलियों ने पिछले 24 घंटे में अलग-अलग मुददे पर तीन जगह बैनर टांगे हैं. पहले तो गोण्डाहुर थाना क्षेत्र के मायापुर छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा में बैनर टांगे थे और बीती रात पखांजूर से संगम मुख्य मार्ग पर नगर पंचायत के वार्ड.क्रमांक14/15 के सीमा में भी बैनर टांगा है. वहीं सुबह मुख्य मार्ग हाइवे क्रमांक 25 में बल्लव नगर गांव में भी बैनर टांगे थे. बैनर लगाने की जिम्मेदारी उत्तर बस्तर डिवीजन कमरे(माओवादी) ने ली है. पुलिस ने बैनर जब्त कर लिए हैं.

पखांजूर : नक्सलियों ने पखांजूर से कापसी मुख्य मार्ग पर बैनर लगाए हैं. पखांजूर थाना से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम बल्लभनगर पी.व्ही. 56 में बैनर टांगा गया है. नक्सलियों ने बैनर में लिखा कि पार्टी पीएलजी और संयुक्त मोर्चा को मजबूत कर जनता को नया क्षेत्र में विस्तार करें.

नक्सलियों ने अपने बैनर में ये भी लिखा कि, 'ब्राह्मणीय हिंदुत्व के फासीवाद के खिलाफ जारी आंदोलन का विस्तार करने की अपील की है. नक्सलियों ने सामंतवाद, साम्राज्यवाद को जहरीली संस्कृति बताते हुए बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को भर्ती कर पी.एल.जी. को मजबूत करने को भी कहा है.

पढ़ें : सरगुजा में हाथियों का उत्पात, पहले रौंदी फसल फिर तोड़ दिए मकान

तीन जगह टांगे गए बैनर

बता दें कि नक्सलियों ने पिछले 24 घंटे में अलग-अलग मुददे पर तीन जगह बैनर टांगे हैं. पहले तो गोण्डाहुर थाना क्षेत्र के मायापुर छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा में बैनर टांगे थे और बीती रात पखांजूर से संगम मुख्य मार्ग पर नगर पंचायत के वार्ड.क्रमांक14/15 के सीमा में भी बैनर टांगा है. वहीं सुबह मुख्य मार्ग हाइवे क्रमांक 25 में बल्लव नगर गांव में भी बैनर टांगे थे. बैनर लगाने की जिम्मेदारी उत्तर बस्तर डिवीजन कमरे(माओवादी) ने ली है. पुलिस ने बैनर जब्त कर लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.