कांकेर: जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के अंतर्गत भानबेड़ा में नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्शायी है. कांकेर से भानु प्रतापपुर स्टेट हाइवे (Bhanu Pratappur State Highway) स्थित भानबेड़ा के मुख्य बाजार चौक में नक्सलियों ने एक बैनर टंगा गया था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बैनर में पीएलजीए की 21वीं वर्षगांठ को सफल बनाने की अपील की गई है. पहली बार सड़क मार्ग से महज 20 मीटर दूर मुख्य चौक में नक्सलियों ने बैनर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज की है. वहीं गांव में सुबह से दहशत का माहौल है.
बस्तर फाइटर्स में स्थानीय युवाओं की भर्ती
बस्तर संभाग में नक्सलियों से मोर्चा लेने बस्तर फाइटर्स (Bastar Fighters Recruitment) की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसको लेकर अब नक्सलियों में भी दहशत देखी जा रही है. नक्सलियों ने स्थानीय युवाओं से बस्तर फाइटर्स में भर्ती होने को लेकर भावुक अपील की है. बस्तर फाइटर्स में बस्तर के स्थानीय युवाओं को भर्ती किया जाना है. स्थानीय युवा बस्तर के जंगलों से वाकिफ है. जिससे नक्सल मोर्चे पर पुलिस को भरपूर फायदा मिलेगा. इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा इलाके में पर्चे फेंककर बस्तर के युवाओं से बस्तर फाइटर्स में भर्ती नहीं होने की अपील की है.
कांकेर: नक्सलियों में दिखा कोरोना का भय, बैनर लगा सुरक्षाबलों को दे रहे वापस लौटने की चेतावनी
नक्सलियों के सरकार पर गंभीर पर आरोप
नक्सलियों ने जो पर्चे जारी किए हैं. उसमें बस्तर के युवाओं को पुलिस की नौकरी के अलावा शिक्षक, पशु विभाग, सहित अन्य विभागों में नौकरी करने की सलाह दी है. नक्सलियों ने पर्चे में बस्तर फाइटर्स की भर्ती को केंद्र और राज्य सरकार की आदिवासियों को आपस में लड़ाकर यहां की जमीन उद्योगपतियों को देने की साजिश तक बताया है. नक्सलियों की ओर से बस्तर फाइटर्स को लेकर स्थानीय लोगों के लिए इस भावुक पर्चे से यह बात साफ होता है कि इस फोर्स के गठन की तैयारी से नक्सलियों के मन में डर जरूर बैठ गया है.
सरकार की मुख्यधारा में जोड़ने की मुहिम
सरकार अंदरूनी इलाकों के लोगों को रोजगार देने और मुख्यधारा में जोड़ने के लिए मुहिम चला रही है. जिससे स्थानीय युवा बस्तर फाइटर्स में भर्ती के लिए आकर्षित हो सके. नक्सली अंदरूनी लोगों का विकास नहीं चाहते हैं. इसलिए इस तरह के पर्चे जारी कर लोगों को भटकने का काम कर रहे है.