कांकेर: नक्सलियों ने जिले की सीमा पर एक बार फिर उत्पात मचाया है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया है.
घटना एटापल्ली तालुका के बोरगी थाने क्षेत्र का है, जहां प्रधानमंत्री सड़क निर्माण के तहत सड़क निर्माण किया जा रहा था. इस दौरान नक्सलियों ने एक बार फिर आतंक मचाते हुए निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर, मिक्सर मशीन और टैंकर को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
छतीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर दोनों ही ओर से पुलिस गश्त बढ़ाये जाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन उसके बाद भी नक्सली लागतार अपने नापाक मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं. पिछले 15 से 20 दिनों में नक्सलियों ने वाहनों में आगजनी, ग्रामीणों की हत्या और जवानों पर हमला किया, जिसमें 15 जवान शहीद हो गए थे.