कांकेर: नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है. नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा उदनपुर मार्ग पर बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर लगाए हैं. नक्सलियों ने सड़क पर नारे भी लिखे हैं. नक्सलियों की ओर से बैनर-पोस्टर लगाए जाने की खबर लगते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है.
नक्सली पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए अपने साथियों को अमर शहीद बताते हुए हर साल शहीदी सप्ताह मनाते हैं. नक्सलियों की रावघाट एरिया कमेटी ने पर्चे जारी किए हैं, जिसमें शहीदी सप्ताह मनाने एलान के बाद पुलिस और सुरक्षाबल के जवान अलर्ट मोड पर हैं, ताकि नक्सली अपने नापाक मंसूबों में कामयाब न हो सकें.
पढ़ें- राजनांदगांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सामान छोड़ भागे नक्सली
कोरोना से लड़ रहे जवानों को नक्सलियों की चुनौती
जिले में तैनात सुरक्षाबल के जवान इन दिनों कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. जिले में सिक्योरिटी फोर्स के 81 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. शनिवार को 34 जवान कोरोना की चपेट में आए थे. ऐसे में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह मनाने का एलान जवानों के लिए कड़ी चुनौती है.
पुलिस चला रही ऑपरेशन
बता दें कि नक्सली आए दिन इसी तरह से शहीदी सप्ताह मनाने का एलान करते रहते हैं. पुलिस की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. वहीं कई नक्सलियों ने बीते दिनों सरेंडर भी किया है. पुलिस की ओर की लगातार की जा रही कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लगातार कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.