कांकेर: जिले के दुधावा बांध पर बने टापू पर 100 से अधिक बंदरों का झुंड फंसा हुआ है. तेज बारिश और जल स्तर बढ़ने के कारण सभी बंदर तकरीबन डेढ़ माह से टापू में फंसे हुए हैं, जिसकी खबर अब तक किसी को नहीं थी. वहीं अचानक मछुवारों ने धमतरी स्थिति जल संसाधन विभाग को इसकी जानकारी दी. जिन्होंने कांकेर में संपर्क किया.
बंदरों को बाहर निकालने में लगी वन विभाग
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम दुधावा डैम पहुंची. वहीं वन विभाग लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन बंदरों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. भोजन की कमी के कारण सभी बंदरों के व्यवहार में भी बदलाव आ गया है . जबकि विभाग नाव के माध्यम से टापू तक पहुंच कर बंदरों तक भोजन की व्यवस्था करने में लगी है. बीते तीन दिनों से विभाग लगातार बंदरों को बाहर निकालने की कोशिश में लगी है.
पढ़े: द रेडिएंट स्कूल हादसाः प्रिंसिपल और इवेंट कंपनी के संचालक पर केस दर्ज
शनिवार को किया जाएगा रेस्क्यू
वन विभाग की टीम शुक्रवार को बंदरों के लिए खाना लेकर पहुंची थी, जिसे नाव के जरिये टापू तक पहुंचाया गया. वहीं वन विभाग शनिवार को बंदरों के रेस्क्यू करने का प्लान तैयार कर रहा है.