ETV Bharat / state

कांकेर में 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत, मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने किया शुभारंभ - गोधन न्याय योजना की शुरुआत

कांकेर में प्रदेश के पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत की है. इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों से गोबर खरीदकर योजना का शुभारंभ किया.

Godhan Nyaya Yojana in kanker
गोधन न्याय योजना का शुभारंभ
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 9:21 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ सरकार ने हरेली त्यौहार के मौके पर पूरे प्रदेश में 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत की है. इसी कड़ी में जिले के चारामा ब्लॉक के खैरखेड़ा गांव में जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने योजना का शुभारंभ किया. मंत्री ने ग्रामीणों से गोबर खरीदकर इस अभियान की शुरुआत की. खैरखेड़ा गांव के आदर्श गौठान का प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण कर यहां चलाई जा रही लघु उद्योग को लेकर जिला प्रशासन और स्व सहायता समूह की पीठ थपथपाई है.

कांकेर में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ

गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरे देश में पहली सरकार है जो गोबर खरीदने जा रही है. उन्होंने कहा कि आज के समय में किसान अपनी पारंपरिक खेती को भूल चुका हैं. वे रासायनिक खाद का प्रयोग कर रहे हैं. जो कि कई तरह की बीमारी का कारण है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गौठान के जरिए ग्रामीणों से गोबर खरीदी शुरू कर रही है. जिससे कि किसान इससे बनी खाद के इस्तमाल से फिर से पारंपरिक खेती की ओर लौट सकें. कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने स्व सहायता समूह की महिलाओं की ओर से किए जा रहे कार्यो का अवलोकन कर उनकी सराहना भी की.

सूरजपुर: अव्यवस्थाओं के बीच गोधन न्याय योजना की शुरुआत

सरकार ने पूरे किए वादे

मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के पहले जो वादे किए थे, सत्ता में आने के डेढ़ साल में ही उसमें से 80 प्रतिशत वादे सरकार ने पूरे किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेगी.

Godhan Nyaya Yojana in kanker
गोबर बेचते ग्रामीण

2023 तक हर घर में मुफ्त नल कनेक्शन

प्रभारी मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि साल 2023 तक गांव-गांव में घर-घर तक मुफ्त नल कनेक्शन दिया जाए. उन्होंने कहा कि इसको लेकर काम चल रहा है. हर हाल में 2023 तक घर-घर में मुफ्त नल कनेक्शन होगा.

कांकेर: छत्तीसगढ़ सरकार ने हरेली त्यौहार के मौके पर पूरे प्रदेश में 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत की है. इसी कड़ी में जिले के चारामा ब्लॉक के खैरखेड़ा गांव में जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने योजना का शुभारंभ किया. मंत्री ने ग्रामीणों से गोबर खरीदकर इस अभियान की शुरुआत की. खैरखेड़ा गांव के आदर्श गौठान का प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण कर यहां चलाई जा रही लघु उद्योग को लेकर जिला प्रशासन और स्व सहायता समूह की पीठ थपथपाई है.

कांकेर में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ

गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरे देश में पहली सरकार है जो गोबर खरीदने जा रही है. उन्होंने कहा कि आज के समय में किसान अपनी पारंपरिक खेती को भूल चुका हैं. वे रासायनिक खाद का प्रयोग कर रहे हैं. जो कि कई तरह की बीमारी का कारण है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गौठान के जरिए ग्रामीणों से गोबर खरीदी शुरू कर रही है. जिससे कि किसान इससे बनी खाद के इस्तमाल से फिर से पारंपरिक खेती की ओर लौट सकें. कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने स्व सहायता समूह की महिलाओं की ओर से किए जा रहे कार्यो का अवलोकन कर उनकी सराहना भी की.

सूरजपुर: अव्यवस्थाओं के बीच गोधन न्याय योजना की शुरुआत

सरकार ने पूरे किए वादे

मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के पहले जो वादे किए थे, सत्ता में आने के डेढ़ साल में ही उसमें से 80 प्रतिशत वादे सरकार ने पूरे किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेगी.

Godhan Nyaya Yojana in kanker
गोबर बेचते ग्रामीण

2023 तक हर घर में मुफ्त नल कनेक्शन

प्रभारी मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि साल 2023 तक गांव-गांव में घर-घर तक मुफ्त नल कनेक्शन दिया जाए. उन्होंने कहा कि इसको लेकर काम चल रहा है. हर हाल में 2023 तक घर-घर में मुफ्त नल कनेक्शन होगा.

Last Updated : Jul 20, 2020, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.