कांकेर: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शनिवार को कांकेर जिले दुर्गूकोंदल में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्गूकोंदल के उन्मुक्त खेल मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 300 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. सीएम भूपेश बघेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने वर्चुअल माध्यम से वर-वधु को सुखमय जीवन के लिए अपना आशीर्वाद दिया.
वर-वधु के कपड़े
सामूहिक कन्या विवाह में शासन के नियमानुसार वर-वधु को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से दुल्हन चुनरी, साड़ी, विदाई साड़ी, कुर्ता-पैजामा, चादर, तकिया, गद्दा, दुल्हन चुनरी, शर्ट-पैंट कपड़ा दिया गया.
श्रृंगार सामग्री
श्रृंगार सामग्री में श्रृंगार पेटी, आईना, साबुन, कंघी, तेल, चुड़ी, बिंदी, पाउडर, नेल पॉलिश, आलता, साफा वरमाला पटमोरी, चांदी की बिछिया, स्टील टिफिन, स्टील लोटा, स्टील बर्तन जाली, मंगलसूत्र भी दिया गया.
छत्तीसगढ़ में एक साथ 3,229 जोड़ों का विवाह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज
गृहस्थी के लिए बर्तन
घर की गृहस्थी के लिए स्टील चम्मच 6 नग, कटोरी, थाली, गिलास, परात, कड़ाई, पानी ड्रम, प्रेशर कुकर, आलमारी, टीन पेटी इत्यादि सामग्री 19 हजार रुपये का प्रत्येक जोड़े को उपहार दिया गयाय इसके अलावा प्रत्येक जोड़े को 15 सौ रुएपये भी प्रदान किए गए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने कहा कि साधन विहीन लोगों के लिए यह योजना बहुत अच्छी है. सरकार की ओर से वर-वधु का पूरे रीति-रिवाज और परंपरा के अनुसार विवाह संपन्न कराया जाता है. साथ ही कुछ उपहार भी दिए जाते हैं. इस योजना से धन और समय दोनों की बचत होती है और परंपरा का भी निर्वहन हो जाता है. कार्यक्रम को जिला पंचायत के सदस्य अमिता उइके ने भी संबोधित करते हुए वर-वधु को अपना आशीर्वाद दिया.