ETV Bharat / state

शहीद को एक साल की बेटी ने दी मुखाग्नि तो रो पड़ा गांव - kanker

नारायणपुर नक्सली हमले में शहीद जवान सेवक सलाम को जब एक साल की बेटी ने मुखाग्नि दी तो हर किसी की आंंखें नम हो गईं. चाचा की गोद में मासूम ने पिता को मुखाग्नि दी.

martyr-soldier-sevak-salam-funeral-in-kanker
शहीद सेवक सलाम पंचतत्व में विलीन,
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 4:43 PM IST

कांकेर: नारायणपुर नक्सली हमले में शहीद जवान सेवक सलाम पंचतत्व में विलीन हो गए. चंवड़ गांव में शहीद जवान सेवक सलाम की एक साल की बेटी ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नी दी. इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गईं.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

नारायणपुर IED ब्लास्ट में शहीद हुए सेवका सलाम का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव चवड़ा गांव पहुंचा. जहां उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. एक साल की मासूम ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी. अपने चाचा की गोद में बेटी ने पिता को आखिरी विदाई दी. इस क्षण को देख हर किसी की आंखें नम हो गई. अंतिम संस्कार के समय पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.

नारायणपुर नक्सल हमला: शहीद सेवक सलाम के गांव में पसरा मातम

नारायणपुर में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

इससे पहले नारायणपुर पुलिस लाइन में जवान सेवक सलाम समेत सभी पांच शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर भिजवाया गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बस्तर आईजी सुंदरराज पी. विधायक मोहन मरकाम, चंदन कश्यप समेत पुलिस और प्रशासन ने आला अधिकारी मौजूद रहे.

नारायणपुर: नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

नक्सलियों ने खेला खूनी खेल

मंगलवार को नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों पर बड़ा हमला किया. नक्सलियों ने सर्चिंग से लौट रहे जवानों की एक बस को बम से उड़ा दिया है. जिसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं. हमले में करीब 19 जवान घायल हो गए थे. शहीदों में कांकेर के चंवड़ गांव के रहने वाले जवान सेवक सलाम भी शामिल हैं. सेवक सलाम के शहीद होने की खबर गांव में फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. शहीद सेवक सलाम की 1 साल की बेटी है. जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है. नक्सलियों की इस कायराना करतूत से ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है.

कांकेर: नारायणपुर नक्सली हमले में शहीद जवान सेवक सलाम पंचतत्व में विलीन हो गए. चंवड़ गांव में शहीद जवान सेवक सलाम की एक साल की बेटी ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नी दी. इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गईं.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

नारायणपुर IED ब्लास्ट में शहीद हुए सेवका सलाम का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव चवड़ा गांव पहुंचा. जहां उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. एक साल की मासूम ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी. अपने चाचा की गोद में बेटी ने पिता को आखिरी विदाई दी. इस क्षण को देख हर किसी की आंखें नम हो गई. अंतिम संस्कार के समय पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.

नारायणपुर नक्सल हमला: शहीद सेवक सलाम के गांव में पसरा मातम

नारायणपुर में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

इससे पहले नारायणपुर पुलिस लाइन में जवान सेवक सलाम समेत सभी पांच शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर भिजवाया गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बस्तर आईजी सुंदरराज पी. विधायक मोहन मरकाम, चंदन कश्यप समेत पुलिस और प्रशासन ने आला अधिकारी मौजूद रहे.

नारायणपुर: नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

नक्सलियों ने खेला खूनी खेल

मंगलवार को नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों पर बड़ा हमला किया. नक्सलियों ने सर्चिंग से लौट रहे जवानों की एक बस को बम से उड़ा दिया है. जिसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं. हमले में करीब 19 जवान घायल हो गए थे. शहीदों में कांकेर के चंवड़ गांव के रहने वाले जवान सेवक सलाम भी शामिल हैं. सेवक सलाम के शहीद होने की खबर गांव में फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. शहीद सेवक सलाम की 1 साल की बेटी है. जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है. नक्सलियों की इस कायराना करतूत से ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.