ETV Bharat / state

शहीद जवान हेमंत पोया का शव आज पहुंचेगा गृह ग्राम, दी जाएगी अंतिम विदाई - kanker news udpate

21 मार्च को सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हेमंत पोया और हेमंत मानिकपुरी का शव सोमवार को उनके गृह ग्राम में पहुंचाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Martyr soldiers in Sukma
सुकमा में शहीद जवान
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Mar 23, 2020, 10:51 AM IST

कांकेर: सुकमा में हुए बड़े नक्सली हमले में शहीद हुए जवान हेमंत पोया का पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर कांकेर पहुंचेगा, जिसके बाद उनके गृह ग्राम डंवरखार में सलामी के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

21 मार्च को सुकमा में हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें सरोना क्षेत्र के ग्राम डंवरखार के हेमंत पोया भी शामिल हैं. हेमंत STF के जवान थे. हेमंत की मई 2019 में ही शादी हुई थी. हेमंत की शहादत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सोमवार दोपहर तक हेमंत का शव कांकेर लाया जाएगा.

चारामा का लाल भी हुआ शहीद

जिले के चारामा में रहने वाले हेमंत मानिकपुरी भी इस हमले में शहीद हो गए हैं. हेमंत मूलरूप से कोंडागांव जिले में बेन्द्री गांव के रहने वाले थे. हेमंत का अंतिम संस्कार कोंडागांव जिले के बेन्द्री गांव में किया जाएगा. हेमंत का बचपन चारामा में ही बीता है, उनके पिता चारामा में शासकीय सेवक हैं.

कांकेर: सुकमा में हुए बड़े नक्सली हमले में शहीद हुए जवान हेमंत पोया का पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर कांकेर पहुंचेगा, जिसके बाद उनके गृह ग्राम डंवरखार में सलामी के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

21 मार्च को सुकमा में हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें सरोना क्षेत्र के ग्राम डंवरखार के हेमंत पोया भी शामिल हैं. हेमंत STF के जवान थे. हेमंत की मई 2019 में ही शादी हुई थी. हेमंत की शहादत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सोमवार दोपहर तक हेमंत का शव कांकेर लाया जाएगा.

चारामा का लाल भी हुआ शहीद

जिले के चारामा में रहने वाले हेमंत मानिकपुरी भी इस हमले में शहीद हो गए हैं. हेमंत मूलरूप से कोंडागांव जिले में बेन्द्री गांव के रहने वाले थे. हेमंत का अंतिम संस्कार कोंडागांव जिले के बेन्द्री गांव में किया जाएगा. हेमंत का बचपन चारामा में ही बीता है, उनके पिता चारामा में शासकीय सेवक हैं.

Last Updated : Mar 23, 2020, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.