कांकेर: कांकेर में गांव की लड़की के शादीशुदा प्रेमी की हत्या से हड़कंप मच गया है. शादीशुदा होने के बाद भी गांव की एक युवती से प्रेम संबंध रखना एक युवक को भारी पड़ गया. गांव के ही दूसरे युवक को जब युवती से प्रेम संबंध का पता चला, तो उसने आवेश में आकर धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या कर दी. गांववालों की सूचना पर चारामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया. पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला: चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम भोथा का यह मामला है. यहां रहने वाला युवक ओमेश बघेल का शादीशुदा होने के बाद भी गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था गांव का ही दूसरा युवक लखेश्वर निषाद को जब दोनों के प्रेम संबंधों का पता चला, तो उसे यह नागवार गुजरा. उसने इसे गलत माना. ओमेश नल से पानी लेकर घर जाकर लौटा था, उसी वक्त गांव के ही अटक चौक में लखेश्वर ने धारदार हथियार से ओमेश पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दिया.
"हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. आरोपी को साइबर सेल की मदद से गांव से ही पकड़ कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है." - रूपेंद्र पटेल, थाना प्रभारी, चारामा
साइबर सेल की मदद से आरोपी गिरफ्तार: अचानक हुए हत्या के इस वाकये से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. गांववालों की सूचना पर चारामा पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक आरोपी युवक फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी युवक को गांव से ही पकड़ लिया.
कांकेर में हत्या के मामलों के आंकड़े: कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 2021 में हत्या के 28 प्रकरण सामने आये थे. 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए. वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 प्रकरण और 2022 में 27 प्रकरण दर्ज किए हैं. 2023 में अब तक कांकेर में हत्या के 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.