कांकेर : जिले के दमकसा चौकी क्षेत्र में 18 साल की युवती से दुष्कर्म का (lover raped girlfriend in kanker) मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि दमकसा क्षेत्र की इस युवती के फोन पर करीब डेढ़ माह पहले एक रॉन्ग नंबर से कॉल आया था. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी. इसी बीच आरोपी युवक अपने के साथ युवती के गांव जा पहुंचा और उसे नजदीक के जंगल में मिलने बुलाया. युवती के मना करने के बाद भी वह उसे लगातार मिलने के लिए दबाव बनाने लगा, जिसके बाद युवती उससे मिलने चली गई.
Minor Raped in Kanker: कांकेर में मामा ने नाबालिग भांजी के साथ किया दुष्कर्म
युवती को गांव में छोड़कर भाग निकला आरोपी
दमकसा चौकी प्रभारी भोजराज भोई ने बताया कि दमकसा चौकी क्षेत्र निवासी एक युवती ने इस बाबत पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने बताया है कि बीते पांच फरवरी की शाम करीब छह बजे आरोपित गोपीचंद ने उसे फोन कर बुलाया था. जहां गोपीचंद अपने मित्र रूपेश के साथ मौजूद था. युवती के वहां पहुंचने के बाद उसने उसे जंगल में चलने को कहा. पीड़िता के जंगल में जाने से इंकार करने पर आरोपित गोपीचंद उसे जबरन अपने साथ लेकर चला गया. वहां उससे दुष्कर्म किया. इसके बाद वह पीड़िता को जाड़ेकुर्से में छोड़कर भाग निकला. पीड़ित युवती अपने प्रेमी के लौटने का इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं आया. पीड़िता की शिकायत पर मुख्य आरोपित गोपीचंद व उसके सहयोगी रूपेश के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपितों की पता तलाश की जा रही है.