ETV Bharat / state

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर नदी में फेंकी लाश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

कांकेर के पुरियारा गांव में रहने वाली एक युवती पिछले कई महीने से लापता थी. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने युवती की हत्या की बात कबूल की है. साथ लाश को नदी में फेंकने की बात भी बताई है.

Lover killed girl friend in kanker
लाश की तलाश में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 5:26 PM IST

कांकेर: कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरियारा गांव से पिछले 7 महीने से एक युवती लापता थी, जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की है. वहीं लाश को गांव के पास बहने वाली टूरी नदी में एक महीने पहले ही दफन कर दिया है. युवक के गिरफ्त में आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है, इसके बाद पुलिस युवक की निशानदेही पर शव की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक युवती का शव बरामद नहीं हो सका है.

लाश की तलाश में जुटी पुलिस

पुरियारा गांव की रहने वाली युवती भारती यादव का प्रेम प्रसंग नजदीक के ही गांव अंजनी के रहने वाले एक युवक देवचंद धनकर के साथ चल रहा था, जनवरी महीने में युवती को शादी के लिए देखने धनोरा से एक परिवार आया हुआ था, जिसके अगले ही दिन युवती घर में बिना किसी को कुछ बताए गायब हो गई, जिसकी शिकायत युवती के परिजनों ने कोतवाली थाना में दर्ज करवाई थी.

Lover killed girl friend in kanker
लाश की तलाश में जुटी पुलिस

देवचंद पुलिस की गिरफ्त में आया

पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इसी दौरान संदेही युवक देवचंद पुलिस की गिरफ्त में आया, जिससे की गई कड़ी पूछताछ में युवक ने एक महीने पहले यानी 6 जून की रात युवती की रॉड से सिर पर वारकर हत्या करने की बात कबूली. साथ ही यह भी बताया कि युवती की लाश को टूरी नदी में एक महीने पहले दफन किया था. युवक के बयान के आधार पर पुलिस युवक को साथ लेकर नदी में पहुंची और शव की तलाश में जुट गई है, लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हुआ है.

Lover killed girl friend in kanker
लाश की तलाश में जुटी पुलिस

पढ़ें : रायगढ़: शराब के नशे में पति ने पत्नी की टांगी मारकर की हत्या

बारिश ने बढ़ाई परेशानी
इलाके में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. युवक ने युवती के शव को नदी के बीच दफन करने की बात कबूली है, जिससे खोजबीन में दिक्कतें आ रही है. थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं और शव की तलाश जारी है.

रात में भी की गई खोजबीन
युवक के गिरफ्त में आने के बाद उसके बयान के आधार पर रात में भी पुलिस टीम नदी में पहुंची और लाश की खोजबीन की है. लेकिन लाश नहीं मिली, जिसके बाद सोमवार की सुबह पुलिसबल ने फिर से अभियान चलाया है, लेकिन अब तक लाश बरामद नहीं की जा सकी है.

कांकेर: कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरियारा गांव से पिछले 7 महीने से एक युवती लापता थी, जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की है. वहीं लाश को गांव के पास बहने वाली टूरी नदी में एक महीने पहले ही दफन कर दिया है. युवक के गिरफ्त में आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है, इसके बाद पुलिस युवक की निशानदेही पर शव की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक युवती का शव बरामद नहीं हो सका है.

लाश की तलाश में जुटी पुलिस

पुरियारा गांव की रहने वाली युवती भारती यादव का प्रेम प्रसंग नजदीक के ही गांव अंजनी के रहने वाले एक युवक देवचंद धनकर के साथ चल रहा था, जनवरी महीने में युवती को शादी के लिए देखने धनोरा से एक परिवार आया हुआ था, जिसके अगले ही दिन युवती घर में बिना किसी को कुछ बताए गायब हो गई, जिसकी शिकायत युवती के परिजनों ने कोतवाली थाना में दर्ज करवाई थी.

Lover killed girl friend in kanker
लाश की तलाश में जुटी पुलिस

देवचंद पुलिस की गिरफ्त में आया

पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इसी दौरान संदेही युवक देवचंद पुलिस की गिरफ्त में आया, जिससे की गई कड़ी पूछताछ में युवक ने एक महीने पहले यानी 6 जून की रात युवती की रॉड से सिर पर वारकर हत्या करने की बात कबूली. साथ ही यह भी बताया कि युवती की लाश को टूरी नदी में एक महीने पहले दफन किया था. युवक के बयान के आधार पर पुलिस युवक को साथ लेकर नदी में पहुंची और शव की तलाश में जुट गई है, लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हुआ है.

Lover killed girl friend in kanker
लाश की तलाश में जुटी पुलिस

पढ़ें : रायगढ़: शराब के नशे में पति ने पत्नी की टांगी मारकर की हत्या

बारिश ने बढ़ाई परेशानी
इलाके में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. युवक ने युवती के शव को नदी के बीच दफन करने की बात कबूली है, जिससे खोजबीन में दिक्कतें आ रही है. थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं और शव की तलाश जारी है.

रात में भी की गई खोजबीन
युवक के गिरफ्त में आने के बाद उसके बयान के आधार पर रात में भी पुलिस टीम नदी में पहुंची और लाश की खोजबीन की है. लेकिन लाश नहीं मिली, जिसके बाद सोमवार की सुबह पुलिसबल ने फिर से अभियान चलाया है, लेकिन अब तक लाश बरामद नहीं की जा सकी है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.