कांकेर: कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरियारा गांव से पिछले 7 महीने से एक युवती लापता थी, जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की है. वहीं लाश को गांव के पास बहने वाली टूरी नदी में एक महीने पहले ही दफन कर दिया है. युवक के गिरफ्त में आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है, इसके बाद पुलिस युवक की निशानदेही पर शव की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक युवती का शव बरामद नहीं हो सका है.
पुरियारा गांव की रहने वाली युवती भारती यादव का प्रेम प्रसंग नजदीक के ही गांव अंजनी के रहने वाले एक युवक देवचंद धनकर के साथ चल रहा था, जनवरी महीने में युवती को शादी के लिए देखने धनोरा से एक परिवार आया हुआ था, जिसके अगले ही दिन युवती घर में बिना किसी को कुछ बताए गायब हो गई, जिसकी शिकायत युवती के परिजनों ने कोतवाली थाना में दर्ज करवाई थी.
देवचंद पुलिस की गिरफ्त में आया
पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इसी दौरान संदेही युवक देवचंद पुलिस की गिरफ्त में आया, जिससे की गई कड़ी पूछताछ में युवक ने एक महीने पहले यानी 6 जून की रात युवती की रॉड से सिर पर वारकर हत्या करने की बात कबूली. साथ ही यह भी बताया कि युवती की लाश को टूरी नदी में एक महीने पहले दफन किया था. युवक के बयान के आधार पर पुलिस युवक को साथ लेकर नदी में पहुंची और शव की तलाश में जुट गई है, लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हुआ है.
पढ़ें : रायगढ़: शराब के नशे में पति ने पत्नी की टांगी मारकर की हत्या
बारिश ने बढ़ाई परेशानी
इलाके में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. युवक ने युवती के शव को नदी के बीच दफन करने की बात कबूली है, जिससे खोजबीन में दिक्कतें आ रही है. थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं और शव की तलाश जारी है.
रात में भी की गई खोजबीन
युवक के गिरफ्त में आने के बाद उसके बयान के आधार पर रात में भी पुलिस टीम नदी में पहुंची और लाश की खोजबीन की है. लेकिन लाश नहीं मिली, जिसके बाद सोमवार की सुबह पुलिसबल ने फिर से अभियान चलाया है, लेकिन अब तक लाश बरामद नहीं की जा सकी है.