कांकेर: कांकेर में एक बार फिर तेंदुए की दशहत देखने को मिली है. चारामा विकासखण्ड अंतर्गत पलेवा गांव में तेंदुए के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. तेंदुआ अचानक बुजुर्ग को उसके घर में घुसकर आंगन से खींच ले गया. ग्रामीण इसके बाद उसके पीछे दौड़े, लेकिन काफी दूर जाकर उन्हें बुजुर्ग का शव मिला. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है.
72 साल के पलेवा निवासी गाडा राम जुर्री अपने निर्माणधीन मकान के एक कमरे में सोए हुए थे. घर के बाकी सदस्य परिवारिक काम से बाहर थे. रात में तेंदुआ निर्माणधीन मकान में घुसा और बुजुर्ग व्यक्ति की गर्दन को अपने मुंह में दबा कर घसीटते हुए झाड़ियों तक ले गया. घर के एक बच्चे ने इस घटना को देखा और चिल्लाने लगा. जिसके बाद आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हुए तो तेंदुआ बुजुर्ग व्यक्ति को वहीं छोड़ भाग गया. ये नजारा देखकर ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
सूचना मिलने के बाद वन विभाग, फॉरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से समय रहते तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. वन विभाग ने अपील की है कि देर शाम जंगल की तरफ न जाएं. उन्होंने कहा कि भोजन की तलाश में तेंदुआ गांव में आया होगा.
नौ साल की मासूम को तेंदुए ने बनाया शिकार, खोजबीन के बाद जंगल में मिले अंग
इससे पहले भी जिले के खमढोडग़ी गांव में तेंदुए ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. कांकेर में तेंदुओं की बढ़ती संख्या ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रही है.