ETV Bharat / state

kanker crime news: कांकेर में मजदूर को मेहनताना के बदले मिली मार, पुलिस में शिकायत दर्ज - नाथिया नवागांव

नाथिया नवागांव में ईंट बनाने वाले मजदूर को अपने मालिक से मजदूरी का पैसा मांगना महंगा पड़ गया.जैसे ही मजदूर अपने पैसे मांगने के लिए मालिक के पास पहुंचा मालिक ने पहले तो उसे हाथ पांव बांधकर कुंए में फेंकने की धमकी दी.इसके बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा. जब मजदूर को लगा कि मालिक उसकी जान ले लेगा तो उसने मौके से भागकर अपनी जान बचाई.laborer got beaten for wages in kanker

kanker crime news
कांकेर में मजदूर को मेहनताना के बदले मिली मार
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 3:57 PM IST

कांकेर : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत देवेन्द्र बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 माह पहले नाथिया नवागांव निवासी परमानंद नेताम के यहां वो ईंट बनाने के लिए मजदूरी का काम किया था. देवेन्द्र बंजारे अपनी मजदूरी का पैसा लगातार परमानंद नेताम से मांग रहा था. देवेंद्र को लगभग 2900 रुपए परमानंद से लेने थे.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र बंजारे अपना मजदूरी मांगने परमानंद नेताम के घर में गया. मजदूरी मांगने पर परमानन्द नेताम और उसके बेटे ने मजदूर को पहले जान से मारने की धमकी दी.इसके बाद बेरहमी से मारा.

मजदूर ने भागकर बचाई जान : देवेंद्र बंजारे ने अपने रिपोर्ट में शिकायत की है कि परमानंद नेताम के घर रूपये मांगने गया तो अभी पैसा नहीं है बाद में लेने के लिए बोला गया.इसके बाद देवेंद्र के साथ गाली गलौज और हांथ पांव बांधकर कुंए में फेंकने की धमकी दी गई. यही नहीं मजदूर को दोनों बाप बेटों ने मिलकर काफी मारा. देवेंद्र किसी तरह अपने आप को बचाकर वहां से भाग गया.

छत्तीसगढ़ में मजदूरो से मारपीट के मामले आ रहे सामने !: उसके बाद वह पुलिस थाने में गया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. छत्तीसगढ़ में मजदूरों को प्रताड़ित करने के कई मामले सामने आए हैं. जिसमें पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कांकेर का यह मामला भी कई सवाल खड़े कर रहा है. अब देखना होगा कि पुलिस इसमें क्या कार्रवाई करती है.

ये भी पढ़ें- पूजा का चंदा नहीं देने पर शिक्षक ने की छात्रों की पिटाई

क्या है जिले में अपराध के आंकड़े : गौरतलब है कि कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो हत्या के 2021 में 28 प्रकरण और 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए है. वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 प्रकरण और 2022 में 27 प्रकरण दर्ज किए है.ऐसे मामलों में भी हत्या की घटनाएं सामने आई है.अब देखना होगा कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

कांकेर : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत देवेन्द्र बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 माह पहले नाथिया नवागांव निवासी परमानंद नेताम के यहां वो ईंट बनाने के लिए मजदूरी का काम किया था. देवेन्द्र बंजारे अपनी मजदूरी का पैसा लगातार परमानंद नेताम से मांग रहा था. देवेंद्र को लगभग 2900 रुपए परमानंद से लेने थे.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र बंजारे अपना मजदूरी मांगने परमानंद नेताम के घर में गया. मजदूरी मांगने पर परमानन्द नेताम और उसके बेटे ने मजदूर को पहले जान से मारने की धमकी दी.इसके बाद बेरहमी से मारा.

मजदूर ने भागकर बचाई जान : देवेंद्र बंजारे ने अपने रिपोर्ट में शिकायत की है कि परमानंद नेताम के घर रूपये मांगने गया तो अभी पैसा नहीं है बाद में लेने के लिए बोला गया.इसके बाद देवेंद्र के साथ गाली गलौज और हांथ पांव बांधकर कुंए में फेंकने की धमकी दी गई. यही नहीं मजदूर को दोनों बाप बेटों ने मिलकर काफी मारा. देवेंद्र किसी तरह अपने आप को बचाकर वहां से भाग गया.

छत्तीसगढ़ में मजदूरो से मारपीट के मामले आ रहे सामने !: उसके बाद वह पुलिस थाने में गया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. छत्तीसगढ़ में मजदूरों को प्रताड़ित करने के कई मामले सामने आए हैं. जिसमें पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कांकेर का यह मामला भी कई सवाल खड़े कर रहा है. अब देखना होगा कि पुलिस इसमें क्या कार्रवाई करती है.

ये भी पढ़ें- पूजा का चंदा नहीं देने पर शिक्षक ने की छात्रों की पिटाई

क्या है जिले में अपराध के आंकड़े : गौरतलब है कि कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो हत्या के 2021 में 28 प्रकरण और 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए है. वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 प्रकरण और 2022 में 27 प्रकरण दर्ज किए है.ऐसे मामलों में भी हत्या की घटनाएं सामने आई है.अब देखना होगा कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.