ETV Bharat / state

CM बघेल ने श्रीगुहान-कोहकाटोला सड़क का किया भूमिपूजन - कांकेर न्यूज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को कांकेर पहुंचे. उन्होनें गौठान का निरीक्षण किया और 54 लाख 58 हजार रुपये की लागत से बनने वाली श्रीगुहान-कोहकाटोला सड़क का भूमिपूजन किया.

KANKER VISIT OF CM BHUPESH BAGHEL
सीएम बघेल का कांकेर दौरा
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 5:37 AM IST

कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को कांकेर दौरे पर रहे. नरहरपुर के श्रीगुहान स्थित गौठान में ग्रामीणों ने पारम्परिक नृत्य, तिलक-आरती और खुमरी पहनाकर सीएम का स्वागत किया. मुख्यमंत्री बघेल ने 54 लाख 58 हजार रुपये की लागत से बनने वाली श्रीगुहान-कोहकाटोला सड़क का भूमिपूजन किया. गौठान का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने ग्रमीणों से बात की और शासन की योजना नरवा,गरवा,घुरवा अउ बाड़ी का लाभ लोगों को मिलने पर खुशी जाहिर की.

कांकेर दौरे पर सीएम बघेल

महिला समूहों ने भूपेश बघेल को कहा कि आपके आने से 'श्रीगुहान की धरती सोन कस चमक गिस' यानि कांकेर की धरती सोने के जैसे चमक गई. आदर्श गौठान के काम-काज को सीएम भूपेश बघेल ने सहारा.

KANKER VISIT OF CM BHUPESH BAGHEL
कांकेर दौरे पर सीएम बघेल

देवगुड़ी के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा

गौठान पहुंचे मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए तालाब में 400 मीटर पीचिंग निर्माण, महिला समूहों के लिए भवन, गांव में 400 मीटर सीसी रोड और देवगुड़ी बनाने के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की.

पढ़ें-किसान आंदोलन में हुई हिंसा केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित: रविंद्र चौबे

गौठान निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कृषि विज्ञान केंद्र सिंगारभाट पहुंचे. जहां कृषक छात्रावास, कृषि महाविद्यालय बालक छात्रावास, लघु धन्य प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण किया. कृषि विज्ञान केंद्र में मुख्यमंत्री ने महिला समूह से भी चर्चा की.

व्यू पॉइंट का किया लोकार्पण

कृषि विज्ञान केंद्र से निकल कर सीएम भूपेश बघेल ने शहर के ऐतिहासिक गढ़िया पहाड़ गए. जैव विविधता पार्क का भूमिपूजन किया. गढ़िया पहाड़ से शहर का मनोरम दृश्य सीएम प्रफुल्लित हो गए. ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण और संवर्धन की बात कही. उन्होंने गढ़िया पहाड़ के व्यू पॉइंट का भी लोकार्पण किया.

पढ़ें-सीएम बघेल ने कोंडागांव को दी करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात

उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कांकेर का अवलोकन करेंगे. 12.40 बजे गोविंजपुर हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान कांकेर पहुंचेंगे और वहां आमसभा में जैव विविधता पंजी का विमोचन करेंगे. साथ ही वन अधिकार समिति सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को कांकेर दौरे पर रहे. नरहरपुर के श्रीगुहान स्थित गौठान में ग्रामीणों ने पारम्परिक नृत्य, तिलक-आरती और खुमरी पहनाकर सीएम का स्वागत किया. मुख्यमंत्री बघेल ने 54 लाख 58 हजार रुपये की लागत से बनने वाली श्रीगुहान-कोहकाटोला सड़क का भूमिपूजन किया. गौठान का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने ग्रमीणों से बात की और शासन की योजना नरवा,गरवा,घुरवा अउ बाड़ी का लाभ लोगों को मिलने पर खुशी जाहिर की.

कांकेर दौरे पर सीएम बघेल

महिला समूहों ने भूपेश बघेल को कहा कि आपके आने से 'श्रीगुहान की धरती सोन कस चमक गिस' यानि कांकेर की धरती सोने के जैसे चमक गई. आदर्श गौठान के काम-काज को सीएम भूपेश बघेल ने सहारा.

KANKER VISIT OF CM BHUPESH BAGHEL
कांकेर दौरे पर सीएम बघेल

देवगुड़ी के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा

गौठान पहुंचे मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए तालाब में 400 मीटर पीचिंग निर्माण, महिला समूहों के लिए भवन, गांव में 400 मीटर सीसी रोड और देवगुड़ी बनाने के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की.

पढ़ें-किसान आंदोलन में हुई हिंसा केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित: रविंद्र चौबे

गौठान निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कृषि विज्ञान केंद्र सिंगारभाट पहुंचे. जहां कृषक छात्रावास, कृषि महाविद्यालय बालक छात्रावास, लघु धन्य प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण किया. कृषि विज्ञान केंद्र में मुख्यमंत्री ने महिला समूह से भी चर्चा की.

व्यू पॉइंट का किया लोकार्पण

कृषि विज्ञान केंद्र से निकल कर सीएम भूपेश बघेल ने शहर के ऐतिहासिक गढ़िया पहाड़ गए. जैव विविधता पार्क का भूमिपूजन किया. गढ़िया पहाड़ से शहर का मनोरम दृश्य सीएम प्रफुल्लित हो गए. ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण और संवर्धन की बात कही. उन्होंने गढ़िया पहाड़ के व्यू पॉइंट का भी लोकार्पण किया.

पढ़ें-सीएम बघेल ने कोंडागांव को दी करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात

उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कांकेर का अवलोकन करेंगे. 12.40 बजे गोविंजपुर हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान कांकेर पहुंचेंगे और वहां आमसभा में जैव विविधता पंजी का विमोचन करेंगे. साथ ही वन अधिकार समिति सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

Last Updated : Jan 28, 2021, 5:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.