कांकेर: जिले में नवरात्र की धूम मची है. जिले के कई जगहों पर डांडिया और रास गरबा का आयोजन हो रहा है. सोमवार को कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने पुलिस लाइन के दुर्गा पंडाल में आयोजित दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया. भोग प्रसाद वितरण किया. साथ ही आयोजित गरबा कार्यक्रम में सपरिवार भाग लिया. जिससे पुलिस परिवार पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए. इस अवसर पर एडिशनल एसपी सहित पुलिस परिवार मौजूद रहे.
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा का डांडिया: शहर के आदर्श नगर कॉलोनी में गरबा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. यहां गरबा आयोजन का यह दूसरा साल है. गरबा में हर दिन अलग अलग थीम रखी जाती है. कॉलोनी में पांच साल से माता दुर्गा प्रतिमा रखी जा रही है. रात में गरबा का आयोजन किया जाता है. गरबा आयोजन का यह लगातार दूसरा साल है. सभी प्रतिभागी चनिया चोली और केडिया में लय ताल के साथ गरबा कर रहे थे. समिति से जुड़े मनोज सोनी, मोंटी खटवानी, राकेश फब्यानी, स्मिता खटवानी, सुमीत भाषवानी, ऋषि राज ने कहा गरबा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है.
बिलासपुर में बंगाली समाज की पारंपरिक दुर्गा पूजा, धुनुची नृत्य से करते है देवी को खुश
कांकेर गरबा नाइट्स में छॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा शर्मा: नगर के पुराना कम्युनिटी हॉल में चल रहे कांकेर गरबा नाइट्स में 30 सितंबर की रात छॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने शिरकत की. एक्ट्रेस ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और गरबा भी किया. बरसात के बावजूद गरबा में भाग लेने बड़ी संख्या में प्रतिभागी और गरबा देखने दर्शक पहुंचे.
शहर में गरबा का इतिहास 70 साल पुराना है. गुजराती समाज के लोगों ने कांकेर में गरबा की परंपरा शुरू की. शुरूआती दिनों में कांकेर में साउंड सिस्टम, माइक आदि का प्रबंध नहीं होता था. गरबा के दौरान समाज के लोग ही ढ़ोलक व वाद्ययंत्र की धुन पर भक्ति गीत प्रस्तुत कर गरबा खेलते थे. भवन आदि का प्रबंध भी उस दौर में नहीं होने के कारण गरबा का आयोजन पीएम कंपनी के गोदाम, अन्नपूर्णा पारा आरामिल, काली मंदिर परिसर में किया जाता था. वर्तमान में गुजराती समाज का गरबा सामाजिक भवन में कराती है.