ETV Bharat / state

कांकेर : कलेक्टर के खिलाफ लामबंद हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी-कर्मचारी, कार्यालय में जड़ा ताला

कांकेर में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से बदसलूकी के मामले में अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलेक्टर के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पीडब्लूडी के अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में ताला लगा धरने पर बैठे गये हैं और कलेक्टर को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं.

कलेक्टर के खिलाफ पीडब्ल्यूडी ने किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 3:50 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 5:47 PM IST

कांकेर: गढ़िया महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था में कमी देख पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से बदसलूकी करना कलेक्टर केएल चौहान को भारी पड़ गया है. बदसलूकी मामले में कर्मचारियों ने कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्यालय में ताला लगा धरने पर बैठ गए हैं.

कलेक्टर के खिलाफ पीडब्ल्यूडी ने किया धरना प्रदर्शन

कलेक्टर के खिलाफ धरने पर बैठे कर्माचारी और अधिकारी कलेक्टर को हटाने की मांग कर रहे हैं. अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन भी कर्मचारियों के समर्थन में आ गया है. फेडरेशन ने कलेक्टर को नहीं हटाने पर जिला स्तरीय आंदोलन की चेतवानी दी है.

दरअसल, 30 सितंबर को सीएम के दौरे के दौरान मंच के पास बने ग्रीन हाउस में गंदे और पारदर्शी पर्दा लगाए जाने को लेकर कलेक्टर केएल चौहान ने पीडब्लूडी के कार्यपालन अभियंता के साथ बदसलूकी करने लगे थे और उन्हें 5 घंटे तक पुलिस हिरासत में भी बैठा कर रखा था.

कलेक्टर को हटाने की मांग

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे जिले का सबसे बड़ा अधिकारी अपने अधिनस्थ अधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार अशोभनीय है. उन्होंने कहा कि कलेक्टर के तत्काल कांकेर से हटाया जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कलेक्टर को तत्काल नहीं हटाया गया तो फेडरेशन बड़ा आंदोलन करेगा.

कांकेर: गढ़िया महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था में कमी देख पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से बदसलूकी करना कलेक्टर केएल चौहान को भारी पड़ गया है. बदसलूकी मामले में कर्मचारियों ने कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्यालय में ताला लगा धरने पर बैठ गए हैं.

कलेक्टर के खिलाफ पीडब्ल्यूडी ने किया धरना प्रदर्शन

कलेक्टर के खिलाफ धरने पर बैठे कर्माचारी और अधिकारी कलेक्टर को हटाने की मांग कर रहे हैं. अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन भी कर्मचारियों के समर्थन में आ गया है. फेडरेशन ने कलेक्टर को नहीं हटाने पर जिला स्तरीय आंदोलन की चेतवानी दी है.

दरअसल, 30 सितंबर को सीएम के दौरे के दौरान मंच के पास बने ग्रीन हाउस में गंदे और पारदर्शी पर्दा लगाए जाने को लेकर कलेक्टर केएल चौहान ने पीडब्लूडी के कार्यपालन अभियंता के साथ बदसलूकी करने लगे थे और उन्हें 5 घंटे तक पुलिस हिरासत में भी बैठा कर रखा था.

कलेक्टर को हटाने की मांग

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे जिले का सबसे बड़ा अधिकारी अपने अधिनस्थ अधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार अशोभनीय है. उन्होंने कहा कि कलेक्टर के तत्काल कांकेर से हटाया जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कलेक्टर को तत्काल नहीं हटाया गया तो फेडरेशन बड़ा आंदोलन करेगा.

Intro:कांकेर - गढ़िया महोत्सव के शुभारंभ में पहुचे सीएम भुपेश बघेल की व्यवस्था में कमी देख पीडब्लूडी के कार्यपालन अभियंता से बदसलूकी करना कलेक्टर के एल चौहान के लिए मुसीबत का सबब बन गया है । कलेक्टर के एल चौहान को कांकेर से हटाए जाने की मांग को लेकर पीडब्लूडी के अधिकारी - कर्मचारियों ने दफ्तर में ताला जड़ दिया है और धरने पर बैठ गए है । अधिकारी - कर्मचारी फेडरेशन भी इस धरने के समर्थन में आ गया है और कलेक्टर को नही हटाये जाने पर जिला स्तरीय आंदोलन की चेतवानी दी है ।


Body:30 सितंबर को सीएम के दौरे के दौरान मंच के निकट बने ग्रीन हाउस में गंदे और पारदर्शी पर्दा लगाए जाने को लेकर कलेक्टर के एल चौहान ने पीडब्लूडी के कार्यपालन अभियंता से ना केवल गाली गलौज की बल्कि उन्हें 5 घन्टे पुलिस हिरासत में बैठा दिया था , यही नही संयुक्त कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय के द्वारा भी विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी को जेल भेजने की धमकी दी थी । जिससे आहत होकर अब पीडब्लूडी के अधिकारी कर्मचारी धरने पर बैठ गए है।।

तत्काल कलेक्टर को हटाया जाए नही तो बड़ा आंदोलन
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे जिला के सबसे बड़े अधिकारी का अपने अधिनस्त अधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार अशोभनीय है उन्हें तत्काल कांकेर से हटाया जाना चाहिए यदि उन्हें तत्काल नही हटाया जाता है तो फ़ेडरेशन बड़ा आंदोलन करेगा ।


Conclusion:प्रशासन का चल रहा गुंडाराज
फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष के एम नायर ने आरोप लगाया कि प्रशासन का जिले में गुंडाराज चल रहा है , उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी अधिकारी की बेज़्ज़ती करना बिल्कुल भी उचित नही है, इस पर शासन को त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर को हटाया जाना चाहिए ।

बाइट 1 - प्रमोद तिवारी अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन
2 - के एम नायर पूर्व अध्यक्ष अधिकारी - कमर्चारी फेडरेशन
Last Updated : Oct 3, 2019, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.