कांकेर: कांकेर पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. बीती मध्य रात को 50 की संख्या में पुलिस बल ने कांकेर बस स्टैंड में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च अभियान के दौरान लोगों के सामान की तलाशी ली गई. इसके साथ पुलिस टीम ने बस स्टैंड और आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई. सर्च अभियान के दौरान बस स्टैंड पर बिना वजह बैठे हुए कुछ लोगों को खदेड़ा गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान संदिग्धों के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं मिली, लेकिन बस स्टैंड में मौजूद होने की पुख्ता वजह नहीं बता पाने के कारण उन संदिग्धों को कांकेर थाने लाया गया. फिलहाल पुलिस युवकों से पूछताछ कर जानकारी एकत्र कर रही है. इसके अलावा यात्री बसों में जा रहे लोगों से भी पूछताछ की गई.
यह भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ में पहली बार जेल लोक अदालत, हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति ने किया शुभारंभ
पुलिस ने होटल और लॉज के खंगाले रजिस्टर: सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने बस स्टैंड के नज़दीक स्थित सभी छोटे बड़े होटल और लॉज की तलाशी लेकर रुकने वाले लोगों की जांच की. होटल/लॉज में संधारित आवाजाही के रजिस्टर को भी खंगाला गया. रजिस्टर में बाहरी लोगों की आवाजाही का समय, स्थायी पता, मोबाइल नंबर की जांच किया गया. लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड अथवा अन्य दस्तावेज भी चेक किए. पुलिस होटल/ लॉज संचलकों को होटल लॉज में रुकने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी प्रतिदिन थाना कांकेर में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए हिदायत भी दिया गया.
सप्ताहिक बाजार शेड में डेरा लगाने वालो की भी जांच: कांकेर बस स्टैंड के नजदीक साप्ताहिक बाजार के शेड में डेरा लगाने वालों की भी जांच किया गया. जांच के दौरान पुलिस को बाजार शेड में अवैध रूप से रहने लोगों और कुछ घुमंतू प्रजाति के लोगों को खदेड़ा गया. शेड में अवैध रूप से डेरा लगाकर रहने वाले लोगों को नहीं रहने के लिए समझाइश दिया गया. सभी के पहचान पत्र की जांच भी की गई. मौके पर संदिग्ध मिले लोगों को कांकेर थाना लाया गया है.
अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सर्च अभियान: टीआई कांकेर शरद दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना पुलिस को सर्च ऑपरेशन के लिए निर्देश दिया गया है. पिछले दिनों कांकेर पुलिस रात में दबिश देकर 96 मकान की तलाशी लेकर 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया था. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई थी. आगामी दिनों में भी इस प्रकार सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे.