ETV Bharat / state

नौकर ही निकला असली 'चोर', पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए वारदात को दिया था नक्सली एंगल

कांकेर पुलिस (Kanker Police) ने नौकर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार (Arrested Servant in Accused of Theft) किया है. आरोपी नौकर ने प्रतिष्ठित व्यापारी अशोक राठी के घर से 13 लाख रुपये की चोरी हुई थी. एसपी ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठन किया था. इस दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी करतूत को छुपाने के लिए नक्सली एंगल दिया था. ताकि पुलिस को केस भटकाया जा सके.

Kanker Police
कांकेर पुलिस
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 2:02 PM IST

कांकेर: एक दिसंबर के दिन व्यापारी के घर चोरी की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है. चोरी की रकम और सोने चांदी के जेवर के साथ पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार (Arrested Servant in Accused of Theft) किया है. जिसके कब्जे से 4 लाख रुपये नगद और ढाई लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. प्रतिष्ठित व्यापारी अशोक राठी (businessman Ashok Rathi) के घर से 13 लाख रुपये की चोरी हुई थी. एसपी शलभ सिन्हा (SP Shalabh Sinha) ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की थी.

Kanker Police
नौकर ही निकला असली 'चोर'

Janjgir Champa Theft Incidents: जांजगीर में सूने मकानों को चोर बना रहे निशाना, पुलिस लाइन के पास कई घरों के टूटे ताले

मामले की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यापारी के दुकान में हमाली का काम करने वाला आरोपी देवनारायण यादव (Accused Devnarayan Yadav) घटना के बाद से फरार है. जिसके बाद पुलिस ने उसका प्रोफाइल जांचा तो पता चला कि वह अपनी मां की हत्या के आरोप में 14 साल की आजीवन कारावास काट चुका है. पुलिस ने देवनारायण की तलाशी को लेकर जगह जगह छापेमारी शुरू की. देव नारायण का लोकेशन साइबर की टीम ने सारंगगढ़ में कैच किया. जहां वह जेल में साथ रहे. अपने एक साथी के यहां छुपा हुआ था. जिसके बाद सारंगगढ़ पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया. आरोपी के पास से चोरी के सोने चांदी के जेवरात और 4 लाख 30 हजार रुपये बरामद किए हैं.

नक्सल एगल देने की कोशिश

आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद घर के दीवार में नक्सल पर्चे (Naxal Pamphlets) की तर्ज पर पर्चे चिपकाये थे. जिस पर अपना हिस्सा लेने की बात लिखी थी और 3 लोगों के फोटो भी चिपकाये थे. जिन्हें नक्सली बताने की कोशिश थी. ताकि पुलिस का ध्यान भटकाया जा सके. लेकिन आरोपी की यह कोशिश नाकाम साबित हुई और पुलिस ने आरोपी देवनारायण यादव को धर दबोचा.

नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक राठी (businessman Ashok Rathi) के घर लाखों की चोरी करने वाला आरोपी कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित को डराने और पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए पीड़ित के घर अपने आप को नक्सली बताकर पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखवाने की धमकी देते हुए पर्चा लिख कर चस्पा किया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं ताला तोड़ने में उपयोग किए गए औजार, नक्सली के नाम न करने की धमकी वाला पर्चा लिखने का अभ्यास करने में प्रयुक्त डायरी भी बरामद की है.

Kanker Police
आरोपी चोर देवनारायण यादव

मां की हत्या के आरोप में 14 साल की काट चुका है सजा

आरोपी ने जेल में सजा काटने के दौरान जेल में ताला तोड़ने का अभ्यास किया था. इससे पहले अज्ञात आरोपी की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस अधीक्षक कांकेर ने विशेष टीम का गठन किया था. डीआईजी ने अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 3000 रुपए देने की घोषणा भी थी.

कांकेर: एक दिसंबर के दिन व्यापारी के घर चोरी की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है. चोरी की रकम और सोने चांदी के जेवर के साथ पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार (Arrested Servant in Accused of Theft) किया है. जिसके कब्जे से 4 लाख रुपये नगद और ढाई लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. प्रतिष्ठित व्यापारी अशोक राठी (businessman Ashok Rathi) के घर से 13 लाख रुपये की चोरी हुई थी. एसपी शलभ सिन्हा (SP Shalabh Sinha) ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की थी.

Kanker Police
नौकर ही निकला असली 'चोर'

Janjgir Champa Theft Incidents: जांजगीर में सूने मकानों को चोर बना रहे निशाना, पुलिस लाइन के पास कई घरों के टूटे ताले

मामले की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यापारी के दुकान में हमाली का काम करने वाला आरोपी देवनारायण यादव (Accused Devnarayan Yadav) घटना के बाद से फरार है. जिसके बाद पुलिस ने उसका प्रोफाइल जांचा तो पता चला कि वह अपनी मां की हत्या के आरोप में 14 साल की आजीवन कारावास काट चुका है. पुलिस ने देवनारायण की तलाशी को लेकर जगह जगह छापेमारी शुरू की. देव नारायण का लोकेशन साइबर की टीम ने सारंगगढ़ में कैच किया. जहां वह जेल में साथ रहे. अपने एक साथी के यहां छुपा हुआ था. जिसके बाद सारंगगढ़ पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया. आरोपी के पास से चोरी के सोने चांदी के जेवरात और 4 लाख 30 हजार रुपये बरामद किए हैं.

नक्सल एगल देने की कोशिश

आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद घर के दीवार में नक्सल पर्चे (Naxal Pamphlets) की तर्ज पर पर्चे चिपकाये थे. जिस पर अपना हिस्सा लेने की बात लिखी थी और 3 लोगों के फोटो भी चिपकाये थे. जिन्हें नक्सली बताने की कोशिश थी. ताकि पुलिस का ध्यान भटकाया जा सके. लेकिन आरोपी की यह कोशिश नाकाम साबित हुई और पुलिस ने आरोपी देवनारायण यादव को धर दबोचा.

नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक राठी (businessman Ashok Rathi) के घर लाखों की चोरी करने वाला आरोपी कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित को डराने और पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए पीड़ित के घर अपने आप को नक्सली बताकर पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखवाने की धमकी देते हुए पर्चा लिख कर चस्पा किया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं ताला तोड़ने में उपयोग किए गए औजार, नक्सली के नाम न करने की धमकी वाला पर्चा लिखने का अभ्यास करने में प्रयुक्त डायरी भी बरामद की है.

Kanker Police
आरोपी चोर देवनारायण यादव

मां की हत्या के आरोप में 14 साल की काट चुका है सजा

आरोपी ने जेल में सजा काटने के दौरान जेल में ताला तोड़ने का अभ्यास किया था. इससे पहले अज्ञात आरोपी की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस अधीक्षक कांकेर ने विशेष टीम का गठन किया था. डीआईजी ने अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 3000 रुपए देने की घोषणा भी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.