कांकेर: नक्सलियों के भारत बंद के बीच कांकेर पुलिस को नक्सल उन्मूलन में बड़ी सफलता हाथ लगी है. कांकेर पुलिस ने दो जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है. एक नक्सली ने बीएसएफ जवान की हत्या की थी तो दूसरे ने 3 ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा था.
कांकेर में नक्सली गिरफ्तार: कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि जनमिलिशिया सदस्य रामसाय उईके को नारायणपुर जिला अंतर्गत मलमेटा के साप्ताहिक बाजार से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली परतापुर थाना अंतर्गत सक्रिय रूप से जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहा था. 14 दिसम्बर 2023 को ग्राम परतापुर सड़कटोला मंदिर टेकरी के पास आईईडी ब्लास्ट में शामिल रहना कबूल किया है. इस घटना में आर.एस.ओ. ड्यूटी में लगे बीएसएफ का एक प्रधान आरक्षक अखिलेश कुमार राय शहीद हो गया था.
दूसरा जनमिलिशिया सदस्य सुरेश कतलामी आलदंड के रहने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली थाना छोटेबेठिया अंतर्गत जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहा था. गिरफ्तार नक्सली पखांजुर के पी.व्ही. 92 चौक गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में नक्सली ने 30 अक्टूबर . 2023 को ग्राम मोरखण्डी के तीन ग्रामीणों मनोज कोवाची, कुल्लेराम कतलाम, दोगे कोवाची निवासी मोरखण्डी के अपहरण और हत्या करने में शामिल रहना कबूल किया है. दोनों नक्सली को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
नक्सलियों का भारत बंद: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के भारत बंद का असर दिखने लगा है. कांकेर के बड़गांव में व्यापारियों ने अपनी दुकानें सुबह से बंद रखी है. साथ ही भानुप्रतापपुर से पखांजुर और पखांजुर से गढ़चिरौली मार्ग पर यात्री वाहनों के पहिये थमे हुए है. जिससे यात्रियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.