कांकेर: कांकेर में आज दिव्यांगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. करीब डेढ़ घंटे तक दिव्यांगजन सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करते रहे. उन्होंने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी दिया है. दिव्यांगों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी तक दी है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान 20 से अधिक दिव्यांग मौजूद थे.
जानिए क्या है दिव्यांगों की मांग: प्रदर्शनकारी दिव्यांगों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से कोई लाभ नहीं मिल रहा है. 4 साल पहले बघेल सरकार ने वादा किया था कि दिव्यांगों को एक हजार रुपए पेंशन दिए जाएंगे. लेकिन आज भी दिव्यांगों को साढ़े तीन सौ रुपए ही मिल रहे हैं.
''दिव्यांगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. दिव्यांगों के लिए कई योजना है, लेकिन जमीनी स्तर पर योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. हमको साढ़े तीन सौ रुपए पेंशन मिल रहा है. सरकार ने वादा किया था 1 हजार रुपए देंगे. आज 4 साल से ज्यादा हो गया. सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है.'' -संतोष हिरवानी, प्रदर्शनकारी दिव्यांग
चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी: प्रदर्शन कर रही एक महिला ने बताया कि "मेरे बच्चे का दोनों हाथ नहीं है और पैर छोटा है. आज तक शासन से कुछ नहीं मिला है. जबकि मैंने प्रशासन और राजनीतिक जनप्रतिनिधियों को कई बार आवेदन दिया है."
दिव्यांगों की 11 सूत्रीय मांगें: दिव्यांगों की रोजगार की मांग, पेंशन राशि 2 हजार रुपये प्रति माह, रोजगार ऋण माफ करना, नगरी एवं पंचायत चुनाव में दिव्यांगों के लिए पद आरक्षित करना, दिव्यांगों के लिए शौचालय की सुविधा सहित अन्य मांगों को लेकर ये दिव्यांग सड़क पर उतरे हैं. दिव्यांगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे.