ETV Bharat / state

BJP Mahila Morcha Protest For prohibition: कांकेर में बीजेपी महिला मोर्चा का हल्ला बोल, शराबंदी की मांग को लेकर बघेल सरकार पर साधा निशाना

BJP Mahila Morcha Protest For prohibition: कांकेर में बीजेपी महिला मोर्चा ने शराबबंदी की मांग लेकर आबकारी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान जिले की अन्य महिलाएं भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई. महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर बघेल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

Excise office siege in Kanker
कांकेर में आबकारी कार्यालय का घेराव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2023, 8:04 PM IST

कांकेर में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन

कांकेर: जिले की भाजपा महिला मोर्चा ने शनिवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ शराबबंदी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. बीजेपी महिला मोर्चा ने आबकारी विभाग कार्यालय चारामा के सामने शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही शराब दुकानों को बंद करने की मांग की. इस दौरान जिले की अन्य महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल हुई. सभी ने बघेल सरकार पर शराबबंदी को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

कांग्रेस ने जनता को दिया धोखा: बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उमा देवी शर्मा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि, " शराब समाज के लिए अभिशाप है. ये वो दीमक है जो धीरे-धीरे हमारे पूरे समाज को खोखला करते जा रहा है. कांग्रेस की सरकार ने सत्ता में आने से पहले 36 घोषणाएं की थी. उनमें से एक घोषणा शराब बंदी को लेकर थी. भूपेश बघेल साढ़े चार साल पहले शराबबंदी का वादा किए थे. हालांकि अब तक शराबबंदी तो नहीं हुई. बल्कि वे घर-घर लोगों को शराब पहुंचाने का काम किया है. वादा खिलाफी कर कांग्रेस की सरकार ने जनता को धोखा दिया है."

चार साल से ज्यादा का समय बीत गया. हालांकि कांग्रेस सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा था कि जैसे ही सत्ता में आएंगे, तब शराबबंदी करेंगे. लेकिन शराब बंदी नहीं हुई है. -सकुंतला नरेटी, उपाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा

Protest Against Liquor Ban: छत्तीसगढ़ मातृ शक्ति संगठन का शराबबंदी को लेकर पैदल मार्च, सीएम के गढ़ में किया प्रदर्शन
Chhattisgarh Assembly Monsoon Session : शराबबंदी को लेकर विधानसभा में हंगामा, आबकारी मंत्री के जवाब पर बिफरा विपक्ष
Liquor Ban In Chhattisgarh: 6800 करोड़ का राजस्व और हर साल 30 परसेंट ग्रोथ, इसलिए छ्त्तीसगढ़ में शराबबंदी दूर की कौड़ी

उग्र आंदोलन की चेतावनी : बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही जल्द शराबबंदी की मांग की है. महिला मोर्चा ने कहा कि अगर प्रदेश में शराबबंदी नहीं होती है तो महिलाएं उग्र आंदोलन करेंगी.

शराब के कारण बढ़ रहा अपराध का ग्राफ: बता दें कि शराब के कारण जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पुरुष शराब पीकर अपराध करते हैं. महिला मोर्चा ने प्रदेश में अपराध के बढ़ते ग्राफ, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा सहित कई मामलों को लेकर बघेल सरकार को घेरा. बता दें कि साल के अंत में चुनाव होने हैं. इससे पहले शराबबंदी सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा लगातार राज्य की बघेल सरकार को घेरने का काम कर रही है.

कांकेर में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन

कांकेर: जिले की भाजपा महिला मोर्चा ने शनिवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ शराबबंदी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. बीजेपी महिला मोर्चा ने आबकारी विभाग कार्यालय चारामा के सामने शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही शराब दुकानों को बंद करने की मांग की. इस दौरान जिले की अन्य महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल हुई. सभी ने बघेल सरकार पर शराबबंदी को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

कांग्रेस ने जनता को दिया धोखा: बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उमा देवी शर्मा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि, " शराब समाज के लिए अभिशाप है. ये वो दीमक है जो धीरे-धीरे हमारे पूरे समाज को खोखला करते जा रहा है. कांग्रेस की सरकार ने सत्ता में आने से पहले 36 घोषणाएं की थी. उनमें से एक घोषणा शराब बंदी को लेकर थी. भूपेश बघेल साढ़े चार साल पहले शराबबंदी का वादा किए थे. हालांकि अब तक शराबबंदी तो नहीं हुई. बल्कि वे घर-घर लोगों को शराब पहुंचाने का काम किया है. वादा खिलाफी कर कांग्रेस की सरकार ने जनता को धोखा दिया है."

चार साल से ज्यादा का समय बीत गया. हालांकि कांग्रेस सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा था कि जैसे ही सत्ता में आएंगे, तब शराबबंदी करेंगे. लेकिन शराब बंदी नहीं हुई है. -सकुंतला नरेटी, उपाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा

Protest Against Liquor Ban: छत्तीसगढ़ मातृ शक्ति संगठन का शराबबंदी को लेकर पैदल मार्च, सीएम के गढ़ में किया प्रदर्शन
Chhattisgarh Assembly Monsoon Session : शराबबंदी को लेकर विधानसभा में हंगामा, आबकारी मंत्री के जवाब पर बिफरा विपक्ष
Liquor Ban In Chhattisgarh: 6800 करोड़ का राजस्व और हर साल 30 परसेंट ग्रोथ, इसलिए छ्त्तीसगढ़ में शराबबंदी दूर की कौड़ी

उग्र आंदोलन की चेतावनी : बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही जल्द शराबबंदी की मांग की है. महिला मोर्चा ने कहा कि अगर प्रदेश में शराबबंदी नहीं होती है तो महिलाएं उग्र आंदोलन करेंगी.

शराब के कारण बढ़ रहा अपराध का ग्राफ: बता दें कि शराब के कारण जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पुरुष शराब पीकर अपराध करते हैं. महिला मोर्चा ने प्रदेश में अपराध के बढ़ते ग्राफ, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा सहित कई मामलों को लेकर बघेल सरकार को घेरा. बता दें कि साल के अंत में चुनाव होने हैं. इससे पहले शराबबंदी सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा लगातार राज्य की बघेल सरकार को घेरने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.