कांकेर: उम्र के 93 वसंत देख चुके कांकेर के बुजुर्ग पहली बार मतदान करेंगे. भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के भैंसाकान्हार (क) के निवासी शेरसिंह हिड़को का नाम वोटर्स लिस्ट में जुड़ गया है. जिसके बाद वह पहली बार मतदान करने के लिए तैयार हैं. ईटीवी भारत बुजर्ग शेरसिंह हिड़को के घर गए और उनके परिवारवालों से बात कर जाना कि कैसे उनका नाम वोटर्स लिस्ट में जुड़ा
शेरसिंह हिड़को पहली बार करेंगे मतदान: बुजर्ग शेरसिंह हिड़को के पुत्र रामसाय हिड़को ने बाताया कि "पिताजी का नाम जुड़वाए हैं. अभी वह 93 साल के हैं. इस साल वोटर आईडी कार्ड बनेगा और आगे जो चुनाव है, उसमें पिताजी वोट डालेंगे." अभी तक उनका नाम नहीं जुड़वाने को लेकर उन्होंने कहा कि, "घर से दूर रहते थे. इस वजह से उनका नाम वोटर्स लिस्ट में नहीं जुड़ पाया था."
अब मतदाता सूची में जुड़ा नाम: बीएलओ राजेश कोसमा से ETV भारत ने बात की. उन्होंने बताया, कलेक्टर द्वारा पुनरीक्षण अभियान के तहत घर-घर सर्वे करने का निर्देश मिला है. ग्राम भैसाकन्हार में सर्वे किया जा रहा था. तब 93 साल के बुजुर्ग शेरसिंह हिड़को मिले. जब पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो उनका नाम जोड़ा गया. इससे पहले भी सर्वे किया गया था, लेकिन उस दौरान बुजुर्ग मतदाता ने नाम जुड़ जाने की जानकारी दी थी. इस बार मैंने सर्वे किया, तो उनका मतदाता सूची में नाम नहीं था. फिर मैंने नाम जोड़ दिया है. गांव में 90 साल से ज्यादा उम्र के तीन लोग हैं."
"बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ खेत की लाड़ी के पास रहते थे. पत्नी की मृत्यु के बाद वापस गांव के घर में अपने पुत्र के पास वह रहने लगे हैं. खेत लाड़ी में होने के चलते इनका नाम अब तक नहीं जुड़ पाया था." - राजेश कोसमा, बीएलओ
बुजुर्गों से मतदान करने की अपील: बीएलओ द्वारा बुजुर्ग को मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया. इसके लिए अधिकारी उनके घर भी बार-बार आते थे और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में समझाते थे. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आधार कार्ड, फोटो इत्यादि उपलब्ध कराने पर शेरसिंह हिड़को का नाम मतदाता सूची में पहली बार जोड़ा गया है. साथ ही उनसे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की गई है.
गौरतलब है कि मतदाता सूची को दोबारा रिवाइज करने का कार्यक्रम जारी है. जिसके तहत कांकेर के तीनों विधानसभा क्षेत्र में लगभग 74 हजार 745 आवेदन मिले हैं. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 32 हजार 299 आवेदन, नाम हटवाने के लिए 24 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं. जबकि वोटर्स लिस्ट में संशोधन के लिए 18 हजार से ज्यादा एप्लीकेशन प्राप्त हुए हैं. इसी दौरान भानुप्रतापपुर विधानसभा में 93 साल के बुजुर्ग का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. जो पहली बार आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे.