ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023: 93 साल की उम्र में शेरसिंह हिड़को पहली बार करेंगे मतदान, अब वोटर्स लिस्ट में जुड़ा नाम - कांकेर के तीनों विधानसभा क्षेत्र

Chhattisgarh Election 2023 : कांकेर में 93 साल के बुजुर्ग शेरसिंह हिड़को अपने जीवन में पहली बार मतदान करेंगे. आपको जानकर हैरानी होगी की शेरसिंह का अब तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है. न ही वोटर लिस्ट में उनका नाम है. लेकिन 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले उनका नाम वोटर लिस्ट में आ गया है. जिससे वह अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Shersingh Hidko vote for first time
बुजुर्ग शेरसिंह हिड़को पहली बार करेंगे मतदान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 10:36 PM IST

बुजुर्ग शेरसिंह हिड़को पहली बार करेंगे मतदान

कांकेर: उम्र के 93 वसंत देख चुके कांकेर के बुजुर्ग पहली बार मतदान करेंगे. भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के भैंसाकान्हार (क) के निवासी शेरसिंह हिड़को का नाम वोटर्स लिस्ट में जुड़ गया है. जिसके बाद वह पहली बार मतदान करने के लिए तैयार हैं. ईटीवी भारत बुजर्ग शेरसिंह हिड़को के घर गए और उनके परिवारवालों से बात कर जाना कि कैसे उनका नाम वोटर्स लिस्ट में जुड़ा

शेरसिंह हिड़को पहली बार करेंगे मतदान: बुजर्ग शेरसिंह हिड़को के पुत्र रामसाय हिड़को ने बाताया कि "पिताजी का नाम जुड़वाए हैं. अभी वह 93 साल के हैं. इस साल वोटर आईडी कार्ड बनेगा और आगे जो चुनाव है, उसमें पिताजी वोट डालेंगे." अभी तक उनका नाम नहीं जुड़वाने को लेकर उन्होंने कहा कि, "घर से दूर रहते थे. इस वजह से उनका नाम वोटर्स लिस्ट में नहीं जुड़ पाया था."

अब मतदाता सूची में जुड़ा नाम: बीएलओ राजेश कोसमा से ETV भारत ने बात की. उन्होंने बताया, कलेक्टर द्वारा पुनरीक्षण अभियान के तहत घर-घर सर्वे करने का निर्देश मिला है. ग्राम भैसाकन्हार में सर्वे किया जा रहा था. तब 93 साल के बुजुर्ग शेरसिंह हिड़को मिले. जब पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो उनका नाम जोड़ा गया. इससे पहले भी सर्वे किया गया था, लेकिन उस दौरान बुजुर्ग मतदाता ने नाम जुड़ जाने की जानकारी दी थी. इस बार मैंने सर्वे किया, तो उनका मतदाता सूची में नाम नहीं था. फिर मैंने नाम जोड़ दिया है. गांव में 90 साल से ज्यादा उम्र के तीन लोग हैं."

"बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ खेत की लाड़ी के पास रहते थे. पत्नी की मृत्यु के बाद वापस गांव के घर में अपने पुत्र के पास वह रहने लगे हैं. खेत लाड़ी में होने के चलते इनका नाम अब तक नहीं जुड़ पाया था." - राजेश कोसमा, बीएलओ

Voting Rules Changed : 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष पूरा करने वाले भी करेंगे मतदान, 4 अक्टूबर को प्रकाशित होगी फाइनल मतदाता सूची
balod latest news : बालोद में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
Voter List: कैसे जुड़वाएं मतदाता सूची में अपना नाम


बुजुर्गों से मतदान करने की अपील: बीएलओ द्वारा बुजुर्ग को मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया. इसके लिए अधिकारी उनके घर भी बार-बार आते थे और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में समझाते थे. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आधार कार्ड, फोटो इत्यादि उपलब्ध कराने पर शेरसिंह हिड़को का नाम मतदाता सूची में पहली बार जोड़ा गया है. साथ ही उनसे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की गई है.


गौरतलब है कि मतदाता सूची को दोबारा रिवाइज करने का कार्यक्रम जारी है. जिसके तहत कांकेर के तीनों विधानसभा क्षेत्र में लगभग 74 हजार 745 आवेदन मिले हैं. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 32 हजार 299 आवेदन, नाम हटवाने के लिए 24 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं. जबकि वोटर्स लिस्ट में संशोधन के लिए 18 हजार से ज्यादा एप्लीकेशन प्राप्त हुए हैं. इसी दौरान भानुप्रतापपुर विधानसभा में 93 साल के बुजुर्ग का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. जो पहली बार आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे.

बुजुर्ग शेरसिंह हिड़को पहली बार करेंगे मतदान

कांकेर: उम्र के 93 वसंत देख चुके कांकेर के बुजुर्ग पहली बार मतदान करेंगे. भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के भैंसाकान्हार (क) के निवासी शेरसिंह हिड़को का नाम वोटर्स लिस्ट में जुड़ गया है. जिसके बाद वह पहली बार मतदान करने के लिए तैयार हैं. ईटीवी भारत बुजर्ग शेरसिंह हिड़को के घर गए और उनके परिवारवालों से बात कर जाना कि कैसे उनका नाम वोटर्स लिस्ट में जुड़ा

शेरसिंह हिड़को पहली बार करेंगे मतदान: बुजर्ग शेरसिंह हिड़को के पुत्र रामसाय हिड़को ने बाताया कि "पिताजी का नाम जुड़वाए हैं. अभी वह 93 साल के हैं. इस साल वोटर आईडी कार्ड बनेगा और आगे जो चुनाव है, उसमें पिताजी वोट डालेंगे." अभी तक उनका नाम नहीं जुड़वाने को लेकर उन्होंने कहा कि, "घर से दूर रहते थे. इस वजह से उनका नाम वोटर्स लिस्ट में नहीं जुड़ पाया था."

अब मतदाता सूची में जुड़ा नाम: बीएलओ राजेश कोसमा से ETV भारत ने बात की. उन्होंने बताया, कलेक्टर द्वारा पुनरीक्षण अभियान के तहत घर-घर सर्वे करने का निर्देश मिला है. ग्राम भैसाकन्हार में सर्वे किया जा रहा था. तब 93 साल के बुजुर्ग शेरसिंह हिड़को मिले. जब पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो उनका नाम जोड़ा गया. इससे पहले भी सर्वे किया गया था, लेकिन उस दौरान बुजुर्ग मतदाता ने नाम जुड़ जाने की जानकारी दी थी. इस बार मैंने सर्वे किया, तो उनका मतदाता सूची में नाम नहीं था. फिर मैंने नाम जोड़ दिया है. गांव में 90 साल से ज्यादा उम्र के तीन लोग हैं."

"बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ खेत की लाड़ी के पास रहते थे. पत्नी की मृत्यु के बाद वापस गांव के घर में अपने पुत्र के पास वह रहने लगे हैं. खेत लाड़ी में होने के चलते इनका नाम अब तक नहीं जुड़ पाया था." - राजेश कोसमा, बीएलओ

Voting Rules Changed : 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष पूरा करने वाले भी करेंगे मतदान, 4 अक्टूबर को प्रकाशित होगी फाइनल मतदाता सूची
balod latest news : बालोद में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
Voter List: कैसे जुड़वाएं मतदाता सूची में अपना नाम


बुजुर्गों से मतदान करने की अपील: बीएलओ द्वारा बुजुर्ग को मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया. इसके लिए अधिकारी उनके घर भी बार-बार आते थे और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में समझाते थे. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आधार कार्ड, फोटो इत्यादि उपलब्ध कराने पर शेरसिंह हिड़को का नाम मतदाता सूची में पहली बार जोड़ा गया है. साथ ही उनसे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की गई है.


गौरतलब है कि मतदाता सूची को दोबारा रिवाइज करने का कार्यक्रम जारी है. जिसके तहत कांकेर के तीनों विधानसभा क्षेत्र में लगभग 74 हजार 745 आवेदन मिले हैं. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 32 हजार 299 आवेदन, नाम हटवाने के लिए 24 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं. जबकि वोटर्स लिस्ट में संशोधन के लिए 18 हजार से ज्यादा एप्लीकेशन प्राप्त हुए हैं. इसी दौरान भानुप्रतापपुर विधानसभा में 93 साल के बुजुर्ग का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. जो पहली बार आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे.

Last Updated : Sep 22, 2023, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.