कांकेर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा की है. जिसमें कांकेर विधानसभा भी शामिल है. लिहाजा कांकेर में चुनावी संग्राम से पहले पोस्टर वार शुरु हो चुका है. कई जगहों पर मौजूदा विधायक शिशुपाल सोरी के पोस्टर लगाकर उन पर सवालों से हमला किया गया है. इस पोस्टर में केबीसी की तर्ज पर मौजूदा विधायक से सवाल पूछकर चार ऑप्शन दिए गए हैं.इस ऑप्शन के नीचे भारतीय जनता पार्टी विधानसभा कांकेर लिखा हुआ है.
कांग्रेस विधायक ने कसा तंज : इन पोस्टर्स को लेकर जब विधायक शिशुपाल सोरी से जवाब मांगा गया तो उन्होंने मौजूदा बीजेपी प्रत्याशी को इसके लिए जिम्मेदार माना है.शिशुपाल सोरी के मुताबिक बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. जब से बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है,तब से इस तरह की हरकतें हो रही है.जो उनकी निराशा को दिखा रहा है.
''पोस्टर उनके अंदर जो हीन भावना है उसे उजागर करता है. मुद्दाविहीन व्यक्ति जब निराश हो जाता है तो इसी तरह की हरकतें करता है. इसका जवाब जनता देगी मैं क्या जवाब दूंगा.बीजेपी ने 15 साल में कांकेर में एक ईंट तक नहीं रखी थी.आज जब काम हो रहा तो उन्हें दर्द हो रहा है.'' शिशुपाल सोरी, विधायक कांग्रेस
वहीं बीजेपी ने पोस्टर के बारे में कहा है कि जो भी सवाल पोस्टर के माध्यम से पूछे गए हैं वो सभी जनता से संबंधित हैं. आज साढ़े चार में कांकेर में कोई भी काम नहीं हुआ है.विधायकजी से पब्लिक ये सारे सवाल पूछ रही है.मिनी स्टेडियम अधूरा है, दूध नदी में रिटर्निंग वाल नहीं है, रोड नहीं बने हैं.जिसके कारण हर वर्ग परेशान है.वहीं बीजेपी प्रत्याशी पर लगे आरोपों को लेकर बीजेपी महामंत्री दिलीप जायसवाल ने विधायक पर पलटवार किया है.
''जिस प्रत्याशी को कांकेर विधानसभा में टिकट दिया गया है विधायक जी को गलत जानकारी है. वो हमारे अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष हैं. सक्रिय कार्यकर्ता हैं.लगातार चुनाव में टिकट की मांग करते रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने गरीब किसान को टिकट दिया है. किसी को भी कोई नाराजगी नहीं है.'' दिलीप जायसवाल, बीजेपी महामंत्री
चुनाव से पहले चढ़ा सियासी पारा : चुनाव में भले ही कुछ महीने बचे हो.लेकिन जिन विधानसभाओं में बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किए हैं.वहां तो सियासी पारा चढ़ने लगा है.कांकेर में पोस्टर से बीजेपी ने कांग्रेस विधायक पर सीधा हमला बोला है.लिहाजा विधायक ने भी प्रत्याशी समेत बीजेपी को मुद्दाविहीन बताते हुए घेरा है.विधायक का दावा है कि जो भी सवाल बीजेपी ने पूछे हैं उसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता ही देगी.वहीं बीजेपी की माने तो जिस प्रत्याशी के बारे में नाराजगी की बात विधायक कह रहे हैं,उसे कांकेर का हर एक शख्स जानता है.