कांकेर: कांकेर में अपहरण मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. सभी ने फिल्मी स्टाइल में एक युवती और उसके पिता का अपहरण किया था. किडनैपर्स ने खुद को पुलिस वाला बताकर दोनों को अपनी गाड़ी में बिठाया. पहले रास्ते में ही आरोपियों ने पिता को उतार दिया और युवती को लेकर चले गए. मामले की सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर आरोपियों को धर दबोचा.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र का है. घटना बुधवार की है. अन्तागढ़ के गोडरी निवासी एक युवती और उसके पिता को पुलिस वाला बताकर कुछ लोग अपनी गाड़ी में बिठा लिए. आरोपियों ने खुद को अंतागढ़ थाने का पुलिस बताया. हड़बड़ाहट में दोनों पिता-बेटी उनके साथ चल दिए. रास्ते में ताडोकी के पास किडनैपर्स ने युवती के पिता को जबरदस्ती उतार दिया. इसके बाद उसके पिता ने थाने में सूचना दी. घटना की जानकारी के तुरंत बाद पुलिस ने टीम गठित की और वाहन की ट्रैकिंग शुरू कर दी. रावघाट थाने पर चेकिंग पोस्ट लगा कर 6 अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
6 लोगों ने जबरन फिल्मी स्टाइल में पुलिस वाला बनकर एक युवती और उसके पिता का अपहरण कर लिया. मामले में जानकारी के बाद टीम गठित कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. -अमर सिदार, एसडीओपी, अन्तागढ़
पुलिस ने किडनैप हुई युवती को छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है. इस आरोपी में एक महिला भी शामिल थी.