कांकेर: छतीसगढ़ सरकार में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कांकेर जिले के 37 युवाओं के राजस्थान में फंसे होने के मामले में उन्हें जल्द वापस लाने की बात कहीं है. जय सिंह अग्रवाल दक्षिण बस्तर के दौरे पर निकले है. इस दौरान वे कुछ देर कांकेर में रुके थे. उन्होनें युवाओं के राजस्थान में फंसे होने की जानकारी होने पर कहा कि प्रदेश सरकार इस विषय पर गम्भीर है, जो लोग वहां फंसे है, उन्हें जल्द वापस लाया जाएगा.
फंसे हुए लोगों की होगी घर वापसी
राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इससे पहले भी राजस्थान के कोटा में फंसे करीब ढाई हजार छात्रों को सकुशल वापस लाया है. और जो लोग बच गए है उन्हें भी वापस लाया जाएगा, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल खुद इस मामले को गंभीरता से लेते रहे है और बड़ी संख्या में छात्रों को वापस लाया गया है, कुछ लोग बच गए है उन्हें भी लाने भी प्रयास किया जाएगा.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कांकेर जिले के 37 युवा, जिसमें से 27 युवतियां शामिल हैं, राजस्थान के अलवर में लंबे समय से फंसे हुए हैं. इन सभी युवाओं को लाइवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षण देने के बाद निजी कंपनियों में प्लेसमेंट के तहत कार्य के लिए भेजा गया था, लेकिन अब इन कंपनियों ने इनसे किनारा कर लिया है.
कोरोना के कारण पट्टा वितरण में देरी
जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से ग्रामीणों को पट्टा वितरण में देरी हई है, राजस्व अमले की ड्यूटी कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगी हई है इस वजह से ग्रामीणों को पट्टे नहीं बांटे गए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे उसे पूरा किया जा रहा है, पट्टा वितरण का काम मुख्यमंत्री के प्रमुख कार्यो में रखा गया है, जल्द ही पट्टा वितरण भी किया जाएगा.
कांकेर: राजस्थान के अलवर में फंसे 37 कर्मचारी, वीडियो जारी कर सीएम से मांगी मदद
जगदलपुर में बैठक लेंगे अग्रवाल
राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल कांकेर में कुछ देर रुकने के बाद दक्षिण बस्तर के लिए रवाना हो गए है. जहां बुधवार को अग्रवाल जगदलपुर में दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा की समीक्षा बैठक लेंगे.