कांकेर : अंतागढ़ ब्लॉक में वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगता साल्हेभाट गांव के एक मकान में सागौन की अवैध चिरान छिपा कर रखी गई थी. जिसे वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने छापा मारकर जब्त कर लिया है. जब्त चिरान की कीमत करीब 75 हजार रुपए बताई जा रही है.
वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोपाल सरकार के घर में अवैध रूप से सागौन की चिरान रखी गई है. सूचना पर वन विभाग की टीम गोपाल के घर पहुंची और 150 नग अवैध चिरान बरामद की है.
पढ़ें :कांकेर: फर्नीचर दुकान से मिली डेढ़ लाख रुपए की अवैध सागौन की चिरान
'वन विभाग को नहीं दिखा पाया दस्तावेज'
मामले में ग्रामीण गोपाल का कहना है कि 'उसका मकान बन रहा है, जिसमे दरवाज़ा, खिड़की के लिए लकड़ी मंगवाई थी. लेकिन वह चिरान से संबंधित कोई भी दस्तावेज वन विभाग को मुहैया नहीं करा सका'.
अंतागढ़ वन परिक्षेत्र के रेंजर सीएस ठाकुर ने बताया 'कि मुखबिर की सूचना पर विभाग ने गोपाल सरकार के घर छापा मारा और 75 हजार के चिरान जब्त किया है'.