ETV Bharat / state

वन विभाग का छापा, सागौन के अवैध चिरान जब्त - कांकेर

वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए साल्हेभाट गांव के एक मकान से सागौन का अवैध चिरान जब्त किया है.

सागौन के अवैध चिरान किए जब्त
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 8:34 PM IST

कांकेर : अंतागढ़ ब्लॉक में वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगता साल्हेभाट गांव के एक मकान में सागौन की अवैध चिरान छिपा कर रखी गई थी. जिसे वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने छापा मारकर जब्त कर लिया है. जब्त चिरान की कीमत करीब 75 हजार रुपए बताई जा रही है.

वन विभाग का छापा, सागौन के अवैध चिरान जब्त

वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोपाल सरकार के घर में अवैध रूप से सागौन की चिरान रखी गई है. सूचना पर वन विभाग की टीम गोपाल के घर पहुंची और 150 नग अवैध चिरान बरामद की है.

पढ़ें :कांकेर: फर्नीचर दुकान से मिली डेढ़ लाख रुपए की अवैध सागौन की चिरान

'वन विभाग को नहीं दिखा पाया दस्तावेज'

मामले में ग्रामीण गोपाल का कहना है कि 'उसका मकान बन रहा है, जिसमे दरवाज़ा, खिड़की के लिए लकड़ी मंगवाई थी. लेकिन वह चिरान से संबंधित कोई भी दस्तावेज वन विभाग को मुहैया नहीं करा सका'.

अंतागढ़ वन परिक्षेत्र के रेंजर सीएस ठाकुर ने बताया 'कि मुखबिर की सूचना पर विभाग ने गोपाल सरकार के घर छापा मारा और 75 हजार के चिरान जब्त किया है'.

कांकेर : अंतागढ़ ब्लॉक में वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगता साल्हेभाट गांव के एक मकान में सागौन की अवैध चिरान छिपा कर रखी गई थी. जिसे वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने छापा मारकर जब्त कर लिया है. जब्त चिरान की कीमत करीब 75 हजार रुपए बताई जा रही है.

वन विभाग का छापा, सागौन के अवैध चिरान जब्त

वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोपाल सरकार के घर में अवैध रूप से सागौन की चिरान रखी गई है. सूचना पर वन विभाग की टीम गोपाल के घर पहुंची और 150 नग अवैध चिरान बरामद की है.

पढ़ें :कांकेर: फर्नीचर दुकान से मिली डेढ़ लाख रुपए की अवैध सागौन की चिरान

'वन विभाग को नहीं दिखा पाया दस्तावेज'

मामले में ग्रामीण गोपाल का कहना है कि 'उसका मकान बन रहा है, जिसमे दरवाज़ा, खिड़की के लिए लकड़ी मंगवाई थी. लेकिन वह चिरान से संबंधित कोई भी दस्तावेज वन विभाग को मुहैया नहीं करा सका'.

अंतागढ़ वन परिक्षेत्र के रेंजर सीएस ठाकुर ने बताया 'कि मुखबिर की सूचना पर विभाग ने गोपाल सरकार के घर छापा मारा और 75 हजार के चिरान जब्त किया है'.

Intro:कांकेर - अन्तागढ़ ब्लॉक में वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है, ताडोकी क्षेत्र के मंगता साल्हेभाट गांव के मकान में छुपा कर रखी गई, सागौन की अवैध चिरान को वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने छापा मार कर जब्त किया है, जब्त चिरान की कीमत करीब 75 हजार रुपये बताई जा रही है ।Body:वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोपाल सरकार के घर मे अवैध रूप से लाकर सागौन की चिरान रखी गई है, जिस पर वन विभाग की टीम ने उसके घर मे छापा मारा तो 150 नग अवैध चिरान बरामद की गई। इस मामले में ग्रामीण गोपाल का कहना है कि उसका मकान बन रहा है, जिसमे दरवाज़ा , खिड़की के लिए लकड़ी मंगवाई थी, लेकिन वह चिरान से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज़ वन विभाग को मुहैया नही करवा सका जिस पर वन विभाग की टीम ने चिरान को जब्त कर लिया है । अन्तागढ़ वन परिक्षेत्र के रेंजर सी एस ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध रूप से लाकर सागौन के चिरान रखे गए है जिसके आधार पर छापा मारा गया है जहां से करीब 75 हजार के चिरान जब्त किए गए है । Conclusion:10 दिन में दूसरी सफलता
जिले में वन विभाग को सागौन की अवैध चिरान पकड़ने में 10 दिन के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मिली है, इसके पहले दुर्गुकोंदल में लगभग डेढ़ लाख की अवैध चिरान जब्त की गई थी ।
बाइट- सीएस ठाकुर रेंजर

Last Updated : Nov 3, 2019, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.