कांकेर: सुरक्षाबल ने एक बार फिर नक्सलियों ने नापाक इरादों पर पानी फेर दिया है. ताड़ोकी क्षेत्र के पत्कालबेड़ा के पास जवानों ने 4 आईईडी बरामद किया है. नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से निर्माणधीन रेलवे ट्रैक के पास आईईडी लगाया था, जिसे बरामद कर लिया गया है.
बता दें कि, इस इलाके में सुबह दो आईडी बरामद किए गए थे, जबकी सर्चिंग के दौरान कुछ देर पहले सुरक्षाबलों ने दो और IED बरामद किए हैं.