ETV Bharat / state

murder in kanker : बकरी नहीं छोड़ने पर पति ने की पत्नी की हत्या - kanker crime news

कांकेर जिले के तडोकी थाना क्षेत्र में एक शराबी ने मामूली सी बात में पत्नी की हत्या कर दी. शराबी पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी के बत्ते से हमला किया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हुई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Husband killed wife for not leaving goat
पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 4:07 PM IST

कांकेर : तडोकी थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या हुई है. हत्या के आरोप में शराबी पति को गिरफ्तार किया गया है. महिला के पति को जब पुलिस ने गिरफ्तार करके हत्या करने का कारण पूछा तो सबके होश उड़ गए. क्योंकि जो वजह आरोपी ने पुलिस को बताई वो काफी चौंकाने वाली थी. पुलिस के मुताबिक '' 15 मार्च की सुबह रनाय बाई कुमेटी महुआ बीनने और लकड़ी लेने के लिए खेत गई थी. खेत जाने की जल्दबाजी में वो बकरी को घास चराने के लिए ले जाना भूल गई. शाम को साढ़े चार बजे रनाय बाई का पति दस्सु राम कुमेटी शराब के नशे में खेत पहुंचा. इसके बाद बकरियों को चरने के लिए नहीं छोड़ने के कारण गुस्सा जाहिर किया.''

बेटे ने देखी पूरी घटना : ''शराब के नशे में उसने पत्नी को गालियां देनी शुरु की और जब पत्नी ने विरोध किया तो अपने पास रखी कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से उस पर वार कर दिया. पति के हमले के बाद रनाय बाई खेत में ही बेहोश होकर गिर गई. उनका लड़का मेहतू राम कुमेटी अपनी मां को मार खाते हुए दूर से ही देख रहा था.लेकिन पिता की मार के डर से वो भी मां को बचाने के लिए नहीं आया.थोड़ी देर बाद जब दस्सू राम मौके से चला गया तो रनाई बाई का बेटा मां के पास आया. लेकिन पानी पिलाने के बाद अंदरूनी चोट की वजह से रनाय बाई की मौत हो गई. मौत के बाद रनाय बाई के बेटे ने इसकी सूचना अपने मामा को दी.''

ये भी पढ़ें- 40 लाख की धोखाधड़ी करने वाला चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर अरेस्ट

भाई ने की पुलिस में शिकायत : बहन की मौत की जानकारी मिलने पर रनाय बाई के भाई मंगूराम नूरेटी ने अपने जीजा दस्सू राम के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए थोड़ी ही देर में आरोपी दस्सू राम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया.

कांकेर : तडोकी थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या हुई है. हत्या के आरोप में शराबी पति को गिरफ्तार किया गया है. महिला के पति को जब पुलिस ने गिरफ्तार करके हत्या करने का कारण पूछा तो सबके होश उड़ गए. क्योंकि जो वजह आरोपी ने पुलिस को बताई वो काफी चौंकाने वाली थी. पुलिस के मुताबिक '' 15 मार्च की सुबह रनाय बाई कुमेटी महुआ बीनने और लकड़ी लेने के लिए खेत गई थी. खेत जाने की जल्दबाजी में वो बकरी को घास चराने के लिए ले जाना भूल गई. शाम को साढ़े चार बजे रनाय बाई का पति दस्सु राम कुमेटी शराब के नशे में खेत पहुंचा. इसके बाद बकरियों को चरने के लिए नहीं छोड़ने के कारण गुस्सा जाहिर किया.''

बेटे ने देखी पूरी घटना : ''शराब के नशे में उसने पत्नी को गालियां देनी शुरु की और जब पत्नी ने विरोध किया तो अपने पास रखी कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से उस पर वार कर दिया. पति के हमले के बाद रनाय बाई खेत में ही बेहोश होकर गिर गई. उनका लड़का मेहतू राम कुमेटी अपनी मां को मार खाते हुए दूर से ही देख रहा था.लेकिन पिता की मार के डर से वो भी मां को बचाने के लिए नहीं आया.थोड़ी देर बाद जब दस्सू राम मौके से चला गया तो रनाई बाई का बेटा मां के पास आया. लेकिन पानी पिलाने के बाद अंदरूनी चोट की वजह से रनाय बाई की मौत हो गई. मौत के बाद रनाय बाई के बेटे ने इसकी सूचना अपने मामा को दी.''

ये भी पढ़ें- 40 लाख की धोखाधड़ी करने वाला चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर अरेस्ट

भाई ने की पुलिस में शिकायत : बहन की मौत की जानकारी मिलने पर रनाय बाई के भाई मंगूराम नूरेटी ने अपने जीजा दस्सू राम के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए थोड़ी ही देर में आरोपी दस्सू राम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया.

Last Updated : Mar 17, 2023, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.