कांकेर : चारामा ब्लॉक के दिनेश सोनकर की शादी प्रियंका सोनककर के साथ हुई थी. दोनों ने आपसी रजामंदी के बाद प्रेम विवाह किया था. लेकिन दोनों के बीच शादी के बाद तनाव बढ़ गया. अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों में झगड़ा होता. रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर प्रियंका वापस अपने मायके आ गई. लेकिन एक दिन दिनेश उसके मायके में पहुंच गया.
बाजार में किया जानलेवा हमला : इसी बीच एक दिन प्रियंका बाजार में सामान लेने के लिए गई थी. उसी दौरान वहां दिनेश भी पहुंचा और फिर से विवाद करने लगा. जब महिला के परिजनों ने इसका विरोध किया तो दिनेश भड़क गया और प्रियंका पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उसे शरीर के कई हिस्सों में चोट आई. फिर ये पूरा मामला थाने में पहुंचा.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड ने आलू प्याज कारोबारी को लगाया 24 लाख का चूना
थाने में शिकायत के बाद गिरफ्तारी : इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की पतासाजी की और उसे गिरफ्तार किया. लेकिन थोड़े दिन बाद दिनेश जमानत पर छूट गया. पुलिस ने दिनेश पर धारा 304 और 294 लगाया था. जिसमें कोर्ट में केस शुरु हुआ. कोर्ट ने इस केस में गवाहों के बयान लिए. जिसमें ये पाया गया कि दिनेश ने अपनी पत्नी को मारने की नीयत से पहले धमकी दी उसके बाद बाजार में हमला किया. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 294 में 25 दिन की कारावास समेत 50 रुपये का अर्थदण्ड और धारा 307 में 5 साल का कारावास और 1000 रुपये अर्थदण्ड लगाया. कुल मिलाकर 5 साल की सजा और एक हजार पचास रुपये का जुर्माना उस पर लगाया गया है.