कांकेर : जिले में करीब दो साल के बाद इस बार गणेश विसर्जन झांकी का आयोजन होने जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण झांकियां नहीं निकल पाई थी. इस साल झांकियों के लिए पुलिस, प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू की (Guideline for Ganesh Visarjan in Kanker ) है. झांकियों के दौरान सुगम एवं सुरक्षित यातायात संचालन हेतु यातायात पुलिस ने भारी वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित करते हुए कई मार्गों में दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया है .
10 बजे से पहले विसर्जन का फैसला : जिला मुख्यालय कांकेर के वार्डों,चौक-चौराहों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन अनुशासित तरीके से समय-सीमा के भीतर रात्रि 10 बजे के पहले करने पर संबंधित गणेशोत्सव समिति को विधायक सद्भावना ट्रॉफी और नकद राशि से पुरस्कृत किया (Reward for first immersion in Kanker ) जाएगा. इसके लिए सभी गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. शांतिपूर्ण ढंग से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने का निर्णय लिया गया.
कैसे मिलेगी इनामी राशि : संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने कहा कि ''गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन में इस वर्ष से एक नई परंपरा की शुरूआत की जा रही है. शहर की जो भी गणेश उत्सव समिति अनुशासन एवं शांतिपूर्ण ढंग से गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए निर्धारित समय रात्रि 10 बजे के पहले गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे, ऐसे तीन गणेशोत्सव समितियों को विधायक सद्भावना ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गणेश उत्सव समिति को 10 हजार 01 रूपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले गणेशोत्सव समिति को 07 हजार 01 रूपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गणेशोत्सव समिति को 05 हजार 01 रूपए की नगद राशि ट्रॉफी के साथ दी जायेगी.''
कलेक्टर और एसपी ने दी समझाईश : कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला (Kanker Collector Priyanka Shukla) ने गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों को समझाईश देते हुए कहा कि '' गणेश विसर्जन में अनुशासन बनाये रखने के लिए जिला मुख्यालय में नई पहल की शुरूआत की गई है. इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी, आप सभी कांकेर की गरिमा को बढ़ाए और जिले के नाम को रोशन करें. पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि '' गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के समय ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग न किया जाए.
डीजे के लिए भी बनाए नियम : SP ने जानकारी देते हुए बताया कि ''डीजे एवं साउंड यूनियन कांकेर को अवगत कराया गया है कि कांकेर जिले के डीजे एवं साउण्ड यूनियन डीजे सेटअप में अधिकतम 6 डुअल (12 सिंगल) बेस, 6 टॉप एवं 6 लाईन ऐरे और 10 पेयर (20 पीस) सारफी का इस्तेमाल करें.इस नियम को कांकेर जिले में पूर्ण रूप से लागू किया गया है. यूनियन के इस नियम का उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस प्रशासन उचित कार्यवाई कर सकती है.kanker latest news