कांकेर: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके शहीद बिरसा मुंडा की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने चारामा पहुंचीं. इस दौरान हेलीपैड में आला अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वगात किया. कार्यक्रम के दौरान अनुसुइया उइके ने सबसे पहले आदिदेव, बूढ़ादेव, आंगा देव की पूजा अर्चना की. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने राज्यपाल का तिलक लगाकर स्वागत किया.
समाज के प्रमुखों के साथ करेंगी बैठक
बता दें कि राज्यपाल कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजे से आदिवासी समाज के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी. इसके बाद रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगी.