ETV Bharat / state

Leopard Killed In Gariaband : गरियाबंद में तेदुए ने बाप बेटे पर किया हमला, हमले के बाद तेंदुए को ग्रामीणों ने मार डाला, वन विभाग कह रहा कार्रवाई की बात - गरियाबंद में तेदुए ने बाप बेटे पर किया हमला

Leopard Killed In Gariaband गरियाबंद में तेंदुए ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया.जिसके बाद ग्रामीणों ने बचाव के दौरान तेंदुए को लाठी डंडों से पीटा.जिससे उसकी थोड़ी देर बाद मौत हो गई. इस घटना में घायल पीड़ितों को वनविभाग ने आर्थिक सहायता दी है.साथ ही साथ तेंदुए पर जानलेवा हमला करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.Leopard attacked villager in Gariaband

Leopard Killed In Gariaband
बाप बेटे पर हमले के बाद तेंदुए को ग्रामीणों ने मारा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 8, 2023, 7:23 PM IST

बाप बेटे पर हमले के बाद तेंदुए को ग्रामीणों ने मारा

गरियाबंद : जिले के चिपरी गांव में तेंदुए ने घर में घुसकर बाप-बेटे पर हमला कर दिया. इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आई है.लेकिन इस हमले के बाद तेंदुए का शव गांव से कुछ ही दूरी पर मिला.मौके पर जब वनविभाग की टीम पहुंची तो उन्होंने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.वहीं जब तेंदुए के शव के पास गए तो वनविभाग को तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दिए.जिसके बाद वनविभाग की टीम ने अंदेशा जाहिर किया है कि ग्रामीणों ने ही तेंदुए को मारकर शव को फेंका है.

कहां हुई है घटना ?: लेपर्ड अटैक की घटना सुबह छह बजे की है. जब चिपरी गांव में पिता पुत्र अपने घर पर थे.इसी दौरान जंगल की ओर से तेंदुआ घर में घुसा और दोनों पर हमला बोल दिया. घर से शोरगुल की आवाज आने पर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और लाठी डंडे की मदद से तेंदुआ को भगा दिया.इसके बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.लेकिन घटना के कुछ देर बाद तेंदुए का शव ग्रामीण के घर से कुछ ही दूरी पर मिला.

'नवागढ़ रेंज के चिपरी गांव में तेंदुए के हमले की घटना हुई है.घर में घुसकर तेंदुए ने बाप बेटे को मारने की कोशिश की.उन दोनों ने जब चिल्लाया तो पूरे गांव वालों ने आकर उनको बचाया.जान बचाने के दौरान तेंदुए को लोगों ने मारा है.जिससे तेंदुए की मौत हुई है. तेंदुए को क्यों मारा गया. किसने तेंदुए को मारा इसके लिए हम पीओआर जारी करके जांच कर रहे हैं.जांच करके हम लोग वन्यजीव प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई करेंगे.' मनीवाशगंन एस, डीएफओ

कांकेर में 55 साल की बुजुर्ग महिला को तेंदुए ने बनाया शिकार
कांकेर में सड़क पर तेंदुए की चहलकदमी, राहगीर ने बनाया वीडियो


जहां एक ओर वन विभाग ने घायल पिता पुत्र को दो-दो हजार की सहायता राशि देकर इलाज में मदद की है.वहीं अब तेंदुए की हत्या में शामिल लोगों का पता लगा रही है. डीएफओ ने घटनास्थल में ही तेंदुए के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है.साथ ही शेड्यूल वन्य जीव प्राणी होने के कारण तेंदुए पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है.

बाप बेटे पर हमले के बाद तेंदुए को ग्रामीणों ने मारा

गरियाबंद : जिले के चिपरी गांव में तेंदुए ने घर में घुसकर बाप-बेटे पर हमला कर दिया. इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आई है.लेकिन इस हमले के बाद तेंदुए का शव गांव से कुछ ही दूरी पर मिला.मौके पर जब वनविभाग की टीम पहुंची तो उन्होंने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.वहीं जब तेंदुए के शव के पास गए तो वनविभाग को तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दिए.जिसके बाद वनविभाग की टीम ने अंदेशा जाहिर किया है कि ग्रामीणों ने ही तेंदुए को मारकर शव को फेंका है.

कहां हुई है घटना ?: लेपर्ड अटैक की घटना सुबह छह बजे की है. जब चिपरी गांव में पिता पुत्र अपने घर पर थे.इसी दौरान जंगल की ओर से तेंदुआ घर में घुसा और दोनों पर हमला बोल दिया. घर से शोरगुल की आवाज आने पर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और लाठी डंडे की मदद से तेंदुआ को भगा दिया.इसके बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.लेकिन घटना के कुछ देर बाद तेंदुए का शव ग्रामीण के घर से कुछ ही दूरी पर मिला.

'नवागढ़ रेंज के चिपरी गांव में तेंदुए के हमले की घटना हुई है.घर में घुसकर तेंदुए ने बाप बेटे को मारने की कोशिश की.उन दोनों ने जब चिल्लाया तो पूरे गांव वालों ने आकर उनको बचाया.जान बचाने के दौरान तेंदुए को लोगों ने मारा है.जिससे तेंदुए की मौत हुई है. तेंदुए को क्यों मारा गया. किसने तेंदुए को मारा इसके लिए हम पीओआर जारी करके जांच कर रहे हैं.जांच करके हम लोग वन्यजीव प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई करेंगे.' मनीवाशगंन एस, डीएफओ

कांकेर में 55 साल की बुजुर्ग महिला को तेंदुए ने बनाया शिकार
कांकेर में सड़क पर तेंदुए की चहलकदमी, राहगीर ने बनाया वीडियो


जहां एक ओर वन विभाग ने घायल पिता पुत्र को दो-दो हजार की सहायता राशि देकर इलाज में मदद की है.वहीं अब तेंदुए की हत्या में शामिल लोगों का पता लगा रही है. डीएफओ ने घटनास्थल में ही तेंदुए के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है.साथ ही शेड्यूल वन्य जीव प्राणी होने के कारण तेंदुए पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.