ETV Bharat / state

विधायक के नाम से फोन कर आम लोगों को ठगने का आरोप

कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी के नाम पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कॉल कर ठगी करने का मामला सामने आया है. ठग के चक्कर में फंसे एक पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत थाने में की है.

Fraud in the name of Parliamentary Secretary
विधायक के नाम से फोन कर आम लोगों को ठगने का आरोप
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 12:50 PM IST

कांकेर: कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी के नाम पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कॉल कर ठगी करने का मामला सामने आया है. ठग के चक्कर में फंसे एक पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत थाने में की है. इसी तरह एक शख्स इलाके के कई लोगों को फोन कर कार्य कराने के नाम पर रकम की मांग कर रहा है. जिसके झांसे में आकर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.

विधायक के नाम पर ठगी

इधर, विधायक ने ऐसे किसी भी व्यक्ति से संबंध होने से इंकार करते हुए इससे बचने और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा है. आमापारा के रहने वाले अंकुर तिवारी के मोबाइल पर भी 2 दिन पहले इसी तरह का कॉल आया था. कॉल करने वाले खुद को विधायक और संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी का जनरल सेक्रेटरी बताकर पैसे की मांग करते हुए काम कराने का आश्वासन दिया था.

पढ़ें-सावधान! कहीं OLX से गाड़ी खरीदना महंगा न पड़ जाए !

जिसपर युवक ने उसे 18 हजार रुपये दे दिए. इसी तरह एक और शख्स को कॉल कर रकम की मांग की गई थी. जिसके बाद उसने विधायक के करीबी लोगों से संपर्क किया. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी ने कहा कि ऐसे किसी शख्स का विधायक शिशुपाल शोरी या उसके कार्यालय से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है. विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी ने एक संदेश भी जारी किया है. जिसमें विधायक के नाम पर फर्जी कॉल कर धन की उगाही करने वालों से सावधान रहने की बात कही गई है.

सावधानी बरतने की अपील

विधायक और संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि उनके नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल पर फोन कर लोगों से खुद को विधायक का जनरल सेक्रेटरी बताकर पैसे की मांग करते हुए तथा विभिन्न प्रकार के कार्य कराने के आश्वासन देकर धन की उगाही के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही है. जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक शिशुपाल शोरी ने संबंधित आरोपी के खिलफ कानूनी कार्रवाई करने और इस संबंध में आम जनता को ठगी से बचने की अपील की है. इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि के मोबाइल नंबर: 7415985400 के माध्यम से 2 दिनों में क्षेत्र के कई व्यवसायियों और आम जनता को फोन किया गया है.

कांकेर: कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी के नाम पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कॉल कर ठगी करने का मामला सामने आया है. ठग के चक्कर में फंसे एक पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत थाने में की है. इसी तरह एक शख्स इलाके के कई लोगों को फोन कर कार्य कराने के नाम पर रकम की मांग कर रहा है. जिसके झांसे में आकर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.

विधायक के नाम पर ठगी

इधर, विधायक ने ऐसे किसी भी व्यक्ति से संबंध होने से इंकार करते हुए इससे बचने और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा है. आमापारा के रहने वाले अंकुर तिवारी के मोबाइल पर भी 2 दिन पहले इसी तरह का कॉल आया था. कॉल करने वाले खुद को विधायक और संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी का जनरल सेक्रेटरी बताकर पैसे की मांग करते हुए काम कराने का आश्वासन दिया था.

पढ़ें-सावधान! कहीं OLX से गाड़ी खरीदना महंगा न पड़ जाए !

जिसपर युवक ने उसे 18 हजार रुपये दे दिए. इसी तरह एक और शख्स को कॉल कर रकम की मांग की गई थी. जिसके बाद उसने विधायक के करीबी लोगों से संपर्क किया. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी ने कहा कि ऐसे किसी शख्स का विधायक शिशुपाल शोरी या उसके कार्यालय से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है. विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी ने एक संदेश भी जारी किया है. जिसमें विधायक के नाम पर फर्जी कॉल कर धन की उगाही करने वालों से सावधान रहने की बात कही गई है.

सावधानी बरतने की अपील

विधायक और संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि उनके नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल पर फोन कर लोगों से खुद को विधायक का जनरल सेक्रेटरी बताकर पैसे की मांग करते हुए तथा विभिन्न प्रकार के कार्य कराने के आश्वासन देकर धन की उगाही के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही है. जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक शिशुपाल शोरी ने संबंधित आरोपी के खिलफ कानूनी कार्रवाई करने और इस संबंध में आम जनता को ठगी से बचने की अपील की है. इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि के मोबाइल नंबर: 7415985400 के माध्यम से 2 दिनों में क्षेत्र के कई व्यवसायियों और आम जनता को फोन किया गया है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.